Top 30 Barish Hindi Shayari, Status, Quotes, Images, SMS

Top 30 Barish Hindi Shayari, Status, Quotes, Images, SMS

Top 30 Barish Hindi Shayari, Status, Quotes, Images, SMS, barish shayari in hindi for facebook, barish status in hindi for whatsApp

ज़रा ठहरो , बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता.


अब कौन घटाअों को, घुमड़ने से रोक पायेगा,
ज़ुल्फ़ जो खुल गयी तेरी, लगता है सावन आयेगा.


ये बारिश ये हसीन मौसम और ये हवाये
लगता है आज मोहब्बत ने किसी का साथ दिया है.

See Also: Best 85 Hindi Life Quotes


आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना.


किस को ख़बर थी साँवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं
सावन आया लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं


सीने में समुन्दर के लावे सा सुलगता हूँ,
मैं तेरी इनायत की बारिश को तरसता हूँ.


बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है.


बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.


होंठो पे हंसी तो हो मगर,
आँखों में बरसात ना आये.


Top 30 Barish Hindi Shayari, Status, Quotes, Images, SMS, barish shayari in hindi for facebook, barish status in hindi for whatsApp

भला काग़ज़ की इतनी कश्तियाँ हम क्यों बनाते हैं,
न वो गलियाँ कहीं हैं अब न वो बारिश का पानी है.


मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है,
कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है.

See Also: Ishq Hindi Status


गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारो में.


अभी तो खुश्क़ है मौसम,बारिश हो तो सोचेंगे
हमें अपने अरमानों को,किस मिट्टी में बोना है.


मेरे घर की मुफलिसी को देख कर
बदनसीबी सर पटकती रह गई
और एक दिन की मुख़्तसर बारिश के बाद
छत कई दिन तक टपकती रही रह गई.


रईसों के वास्ते बारिश ख़ुशी की बात सहीं
मुफलिस की छत के लिये इम्तेहान होता है.


रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है.
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारों
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है.


कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर.

Visit Also: Best Hindi Friendship Quotes


Top 30 Barish Hindi Shayari, Status, Quotes, Images, SMS, barish shayari in hindi for facebook, barish status in hindi for whatsApp

सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे ?


मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो.


एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं.


कुछ नशा तेरी बात का है
कुछ नशा धीमी बरसात का है
हमे तुम यूँही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है.


किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर.


खुद भी रोता है,
मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम,
उसकी याद दिला के जाता है.


जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे,
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे.


तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद
क्योंकि, किचड़ हो गया है, बरसात के बाद


बारिश की बूँदों में झलकती है, तस्वीर उनकी‬‎
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं.

See Also: Top 11 Greatest Wise Whatsapp Status Quotes


Top 30 Barish Hindi Shayari, Status, Quotes, Images, SMS, barish shayari in hindi for facebook, barish status in hindi for whatsApp

मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.


ए बादल इतना बरस के नफ़रतें धुल जायें…
इंसानियत तरस गयी है मुहब्बत के सैलाब को


कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.


हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने,
बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने.


बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬.


ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो.
भले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी.