Heart Touching Dosti Shayari
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
“मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है।”
“एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों।”
“अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो,
कि वो आपका दोस्त बन जाए,
लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका न दो
कि वो आपका दुश्मन बन जाए।”
“एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।”
“अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है।”
प्यार का तो पता नहीं,
मगर एक दोस्त ऐसा जरूर होना चाहिए,
जो हर मुसीबत में साथ दें!!
Dosti Yarana Shayari In Hindi
तेरी दोस्ती के दीवाने हैं इसलिए हाथ फेला दिया ए दोस्त,
वरना हम तो खुद की जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं करते!!
Best Friendship Shayari
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते हैं,
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते हैं!!
अच्छी किताबें!! …और…
सच्चे दोस्त!! तुरंत!
समझ में नहीं आते!
Shayari For Best Friend
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैं,
और यह सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता हैं!
Friendship Quotes In Hindi
पहले 20 रुपए की लेदर बॉल के लिए
11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे,
आज बॉल तो अकेला ला सकता हूं
मगर 11 दोस्ती इकट्ठे नहीं होते!!
यह दोस्ती नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए,
बेज्जती का दरिया है गालियाँ सुनते जाना है!
Quotes On Friendship In Hindi
दोस्ती एक अफसाना है
अपनाया तो अपना है,,
भूल गया तो सपना है…
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मैं हूं और एक तेरी दोस्ती…..
Best Hindi Friendship Shayaris, Quotes, Status Images, Wallpapers
Hindi Dosti Shayari For Friends
चाँद की हद १ रात तक है,
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है।
For Daily Updates Follow Us On Facebook
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे’
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे,
See Also: Best Friends Hindi Status
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं
जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ
आंसू भी पहचान लेती है
हर वक्त फिजाओं में,
“महसूस करोगे तुम !
मेरे दोस्त
हम दोस्ती की वो खुशबू हैं,
जो महकेंगे जमानों तक !!
See Also: Best Dosti Status
कभी दिल की कमजोरी बन कर रह जाती है,
कभी वक्त की मजबूरी बन कर रह जाती है,
यह दोस्ती वह पानी है जितना पियो पर अधूरी रह जाती है..
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के शिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले, दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।।
See Also: Best Hinglish Emotional Dosti
लफ्ज आप दो गीत हम बनायेंगे
मन्जिल आप पाओ रास्ता हम दिखायेंगे
खुश आप रहों खुशियाँ हम दिलाएंगे
आप बस दोस्त बने रहो दोस्ती हम निभाएंगे..
See Also: Best 65 Hindi Friendship Shayari
पल-पल की दोस्ती का वादा है आपसे
प्यार अहुत ज्यादा है आपसे
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम…