राधा कृष्ण शुभ प्रभात शायरी, Radha Krishna Good Morning Shayari
पूरे ब्रह्माण्ड में
जबान ही एक ऐसी चीज़ है…..
जहाँ पर जहर और अमृत,
दोनों एक साथ रहतें है
See Also:
Mahadev Morning Status
Morning Thought
Shubh Ratri Shayari
साल बदल गया है _
_ भावनाएं बरकरार हैं
_ रहेगा_साथ
आप वहां से शुभ लिखये _
और मैं यहाँ से लाभ लिखूँगा
खुश रहिये ! मुस्कुराते रहिये और हाँ, कभी क्रोध न कीजिये
हाथ से किया हुआ दान और
मुख से लिया भगवान का नाम
कभी व्यर्थ नही जाता…!!!
सुप्रभात
ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है।
सुप्रभात
कुछ भी असंभव नहीं है जब भगवान आपकी तरफ हो।
चेहरे पर सदैव मुस्कान का ये मतलब नही की जीवन मे संघर्ष नही है…
बस ईश्वर पर भरोसा ज्यादा है।
सुप्रभात
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की महिमा देख
सुप्रभात
एक प्यारी सी लाइन उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है।
“है जिंदगी तो अपने है”
सुप्रभात
ईश्वर को…
आखरी उम्मीद नहीं…
पहला भरोसा बनाईये
जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है, और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की कोई स्थिति विचलित नही कर सकती। सुप्रभात
हे प्रभु दोनों हाथ जोड़कर आपसे विनती है, उन्हे खुश रखना जो मुझे याद करते हैं. सुप्रभात
Radha Krishna Subhparbhat Shayari
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी, यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो
सुप्रभात
हमें अपने आप को हमेशा सिर्फ खुश रखने के तरीके खोजने चाहिए,
क्योंकि तकलीफों का क्या वो तो हमें खुद ही खोजती रहतीं है ।
शुभप्रभात
आओ भगवान से हम दुआ मांगे
ज़िन्दगी जीने की अदा माँगे
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है।
आओ आज सबके लिए भला मांगे !!
सुप्रभात
जीवन में कभी किसी की हुई भलाई व्यर्थ नहीं जाती।
वह कब किस रूप में लौट कर आएगी , ईश्वर ही जनता है।
सुप्रभात
आओ भगवान से हम दुआ मांगे
ज़िन्दगी जीने की अदा माँगे
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है।
आओ आज सबके लिए भला मांगे !!
सुप्रभात
वक्त, ऐतेबार और इज्जत।
ऐसे परिंदे हैं जो उड़ जायें तो वापस नही आते
सुप्रभात
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है..
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है ।
सुप्रभात
For Daily Updates Follow Us On Facebook
दो चीजों की गिनती करना छोड़ दो
खुद का दुःख
दुसरो का सुख
ज़िन्दगी आसान हो जाएगी
सुप्रभात