Radha-Krishna Suprabhat Suvichar In Hindi श्रीकृष्ण के विचारों को और उनके दिए गए उपदेशों को अगर आम इंसान अपने जीवन में लागू करता है तो, यह धरती स्वर्ग जैसी हो जाएगी। भगवान श्री कृष्ण ने अपने उपदेशों द्वारा हमें जीवन जीने की कला भगवतगीता के द्वारा समझाई है। कुछ सुन्दर विचार जिससे आप सुखी जीवन जीने के रहस्यों के बारे में जानेगे, हम आपके लिए लाए हैं। आपको पसंद आए या आपको इन विचारों से जागृति का अनुभव हो तो इन्हें अपने जीवन में अपनाएं और अपने साथ वालों के साथ साझा करें।
Contents
50+ Radha-Krishna Suprabhat Suvichar In Hindi
पूरे ब्रह्माण्ड में
जबान ही एक ऐसी चीज़ है…..
जहाँ पर जहर और अमृत,
दोनों एक साथ रहतें है
उलझे भले ही इस दुनिया के झंझट में हो लेकिन, डूबे तो श्रीकृष्ण सिर्फ तेरे प्रेम में है।
सुप्रभात
जानते हैं हम हर चीज सीमा में बँधी ही अच्छी लगती है, क्या करें प्रेम इतना है कि तुझ संग लगन की सब सीमा तोड़ दी है हमने।
सुप्रभात
श्री कृष्ण कहते हैं मनुष्य का जीवन कर्म करने को हुआ है, जिस प्रकार समय गतिशील होता है मनुष्य को भी अपने कर्म गतिशील रखने है, परंतु कर्म चुनने का निर्णय सही है या गलत वह मनुष्य को खुद सोचना है।
सुप्रभात
मनुष्य के जीवन में आशा चाहे छोटी हो या बड़ी फर्क नहीं पड़ता परंतु, निराशा आ जाने से सब कुछ विपरीत हो जाता है।
सुप्रभात
श्री कृष्ण से लगन आपका यह लोक ही नहीं बल्कि, पर लोक भी सवार देती है।
सुप्रभात
जीवन में की गई हर गलती से अगर सीख ले कर उसे ना दोहराया जाए तो, श्री कृष्ण उसे सजा नहीं क्षमा दान देते हैं।
सुप्रभात
हे श्री कृष्ण! आपका चिंतन इतना करूं के, अपनी चिंता भी आप पर छोड़ दूं।
सुप्रभात
कुछ भी असंभव नहीं है जब भगवान आपकी तरफ हो।
श्री कृष्ण कहते हैं जीवन में अगर सफलता पानी है तो केवल कर्म करिए, सफलता का परिणाम स्वयं आपके सामने होगा।
सुप्रभात
Good Morning Shayari
साल बदल गया है _
_ भावनाएं बरकरार हैं
_ रहेगा_साथ
आप वहां से शुभ लिखये _
और मैं यहाँ से लाभ लिखूँगा
पूजा आपके लिए है या प्रेम आपके लिए है, परंतु यह जो भी कुछ परोसा आपके लिए है,
सुप्रभात
इस दुनिया में सब कुछ मोह माया हो सकती है परंतु, श्री कृष्णा आपके लिए प्यार और आंखों में आंसू सदैव सच्चे हैं।
सुप्रभात
हे श्री कृष्णा! आपसे प्रार्थना है मुझे कभी मत बिसराना, किसी और स्थान पर नहीं बस, अपने चरणों से दूर मत हटाना।
सुप्रभात
खुश रहिये ! मुस्कुराते रहिये और हाँ, कभी क्रोध न कीजिये
Radha Krishna Good Morning Photo
चेहरे पर सदैव मुस्कान का ये मतलब नही की जीवन मे संघर्ष नही है…
बस ईश्वर पर भरोसा ज्यादा है।
सुप्रभात
जब तक स्वास में स्वास है, मुझे तुझ पर विश्वास है, जब तक तेरा साथ है, मुझे ना किसी और की आस है।
सुप्रभात
पूछा जाने किस-किस से लेकिन तेरा पता कहीं मिला नहीं लेकिन, जब मिला तेरा पता तब मुझे दुनिया में खुद का भी पता नहीं।
सुप्रभात
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की महिमा देख
सुप्रभात
यदि लेने की इच्छा हो तो संस्कार लीजिए, यदि देने की इच्छा हो तो दान दीजिए, यदि छोड़ने की इच्छा हो तो घमंड को छोड़िए और यदि पाने की इच्छा हो तो श्रीकृष्ण का सर पर हाथ पाइए।
सुप्रभात
श्री कृष्ण के स्मरण से शुरू होती है मेरे दिन की शुरुआत, फिर मैं कैसे कह सकता हूं कि मेरा कोई दिन खराब है।सुप्रभात
Radha Krishna Good Morning Images
जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है, और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की कोई स्थिति विचलित नही कर सकती। सुप्रभात
हृदय में बसे रहना, आंखों में छुपे रहना, केवल यही प्रार्थना है, श्री कृष्ण! सदा साथ तुम ही रहना।
सुप्रभात
ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है।
सुप्रभात
दुनिया में चाहे कितने भी रंग हो, रंग तो श्री कृष्णा आपका मन चढ़ा है।
सुप्रभात
Radha Krishna Suprabhat In Hindi
हे प्रभु दोनों हाथ जोड़कर आपसे विनती है, उन्हे खुश रखना जो मुझे याद करते हैं. सुप्रभात
हाथ से किया हुआ दान और
मुख से लिया भगवान का नाम
कभी व्यर्थ नही जाता…!!!
सुप्रभात
आपके स्मरण के साथ यह सुंदर दिन की शुरुआत करते हैं, कभी अपने हाथों से किसी का बुरा ना हो यह आपसे प्रार्थना करते हैं।
सुप्रभात
Radha Krishna Subhparbhat Shayari
हमें अपने आप को हमेशा सिर्फ खुश रखने के तरीके खोजने चाहिए,
क्योंकि तकलीफों का क्या वो तो हमें खुद ही खोजती रहतीं है ।
शुभप्रभात
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी, यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो
सुप्रभात
एक प्यारी सी लाइन उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है।
“है जिंदगी तो अपने है”
सुप्रभात
ईश्वर को…
आखरी उम्मीद नहीं…
पहला भरोसा बनाईये
Radha Krishna Good Morning Images
आओ भगवान से हम दुआ मांगे
ज़िन्दगी जीने की अदा माँगे
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है।
आओ आज सबके लिए भला मांगे !!
सुप्रभात
मन से बनाएं इस भोग को, प्यार से करू मै अर्पण, तुम ही हो मेरे पालनहार, मेरा सब कुछ तुम को समर्पण।
सुप्रभात
मतलबी दुनिया ने विपरीत समय में अपनी नजरें बदल ली परंतु, श्री कृष्ण जब से थामा तुमने मेरा हाथ मेरी किस्मत बदल गई।
सुप्रभात
राधा कृष्ण शुभ प्रभात शायरी
जीवन में कभी किसी की हुई भलाई व्यर्थ नहीं जाती।
वह कब किस रूप में लौट कर आएगी , ईश्वर ही जनता है।
सुप्रभात
आओ भगवान से हम दुआ मांगे
ज़िन्दगी जीने की अदा माँगे
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है।
आओ आज सबके लिए भला मांगे !!
सुप्रभात
वक्त, ऐतेबार और इज्जत।
ऐसे परिंदे हैं जो उड़ जायें तो वापस नही आते
सुप्रभात
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है..
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है ।
सुप्रभात
दो चीजों की गिनती करना छोड़ दो
खुद का दुःख
दुसरो का सुख
ज़िन्दगी आसान हो जाएगी
सुप्रभात