Romantic Shayari For Boyfriend अभिव्यंजक कविता का एक रूप है जो प्यार और जुनून के सार को खूबसूरती से दर्शाती है। अपनी गीतात्मक भाषा और हार्दिक भावनाओं के साथ, इसमें गहरी भावनाओं को जगाने और प्रेमियों के बीच संबंध की भावना पैदा करने की शक्ति है। शब्दों और कल्पना की कलात्मक व्यवस्था के माध्यम से, रोमांटिक शायरी प्यार की सुंदरता का जश्न मनाती है, भावनाओं की तीव्रता और ऐसे गहरे संबंधों के साथ लालसा को व्यक्त करती है।
Contents
100+ Romantic Shayari For Boyfriend
चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,
हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!
Accha lagta hai khud ko aap mein khona aapse shuru hokar aap pe khtam hona..
Mujhe tanha mat chodna tujhmein basi hai meri duniya saari..
Hum to mohabbat ke naam se bhi anjaan the bas ek shakhs ki chahat ne humein pagal bana diya..
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्रा नाराज ही हो सकती है पर रफत कभी नहीं.
चाहत तुम्हें चाहने की नहीं है तुम्हें पाने की भी है.
हमारी इश्क की तरक्की हो जाएगी जब हमारी शादी पक्की हो जाएगी.
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है.
तुम्हारा इस कदर असर हुआ है मुझ पर आजकल बिना वजह मुस्कुराने लगता हूं.
Ek tu hi to hai mere off mood ko on karne ka button.
यह दिल बड़ी बेबस चीज है देखा सबको है पर ढूंढता सिर्फ तुमको है…
Romantic Shayari For Boyfriend In Hindi
Hamein mohabbat Sirf tum se hai
Warna hamein bhi Chahne Wale Bahut Hain..
Kisi ne poocha Tum unhe yaad Karte hi kyun ho jo tumhe yaad nahi karte
Tarap kar dil bola Rista nibhane wale Muqabala nahi karte
लड़ते भी तुमसे है मरते भी तुम पे हैं.
Koi nibhane wala ho to saath poorana hokar bhi khoobsurat rehta hai…
Ek tu hi to mere off mood ko on karne ka button..
Baby bhut kar li chatting chalo ab shaadi karte hai..
Hindi Romantic Shayari For Boyfriend
“मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”
वो जब भी मिलने आया करती थी, वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी !
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास, सब की सब तुमसे कर ली मैंने..
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका…
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं, बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ ना…
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना प्यार आएगा..
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!
Hindi Love Lines
“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।”
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए
उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर
उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं .
अगर तुमसे ना मिलते तो शायद ये
राज़ ही रह जाता कि मोहब्बत कैसी होती है
ये प्यार भी कितना अजीब होता है ना..
चाहे वो कितना भी दूर क्यों ना हो,
फिर भी सुकून सिर्फ उसी के पास मिलता है ।
सुन पगली..
छोटी सी हैं आँखे मेरी,पर इसमें
तेरे मेरे प्यार के ख़्वाब हैं “बड़े बड़े”..
सुनो ..
दिल शरारत पर उतर आया हैकहो तो महफ़िल में नाम ले लूँ तुम्हारा
Love Romantic Shayari
“आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।”
तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!
Jhukte hain Jo log aapke liye Kisi bhi had tak,
Wo apki izzat hi nahi Apse mohabbat bhi karte hain
Love Romantic Shayari For Boyfriend
Pyar wo nahi jo Duniya ko dikhaya jaye,
Pyar wo hai jo Dil se nibhaya jaaye…!!
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं..
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
इन आँखों से पी लूँ तुझे इस दिल में कैद कर लूँ,
मेरी “अमानत” है तू, आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ
तेरी मेरी Love Story ऐसी हो
Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो
Hindi Quotes On Love
Romantic Shayari For Boyfriend
“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।”
Ek naam ek zikr ek tum aur ek tumhari fikr bas yahi hai choti c zindagi meri…
Log marte hain aisi Mohabbat ke liye jaisi hum aapse karte hain..
ये दिन दिन को कभी उपहार नही दिया करता हैं,
ये फूल फूल को कभी उपहार दिया नही करता हैं,
चाहत तो मेरी तुझे चाँद तोड़ कर देने की है,
लेकिन चाँद चाँद को कभी उपहार दिया नही करता है।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
Short Romantic Shayari For Boyfriend
“इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।”
Meri to sunta nahi ye dil par tumhari baatein bahaut karta hai…
Meri duniya meri khushiyan bas tumhe shuru tumpe khatam…
Tum sukoon ka wo lamha ho jo mujhe har pal chahiye….
Humein ho gayi hai ishq ki bimari subh shaam bas zaroorat hai tumhari..
Romantic Shayari In Hindi
“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर, वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”
मेरी एक ही जान है और
वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए!
ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
Love Shayari 2 Line
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे..
Jo Kabhi ho tere dil mein sawaal,
Ki kitni hai mujhe zarooart teri.
Toh zara apni assna rok kar,
sanson ki talab mahsoos kar lena.
Mere Dil Me Tu Hi Tu Hai, Dil Ki Dawa Kya Karu..
Dil Bhi Tu Hai, Jaan Bhi Tu Hai,
Tujh Pe Fidaa Kya Karu..