Best 90 Hindi Love Status, Quotes, Ishq Hindi Status
Cute Love Status In Hindi
प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते।
तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो, शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो !
मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है।
सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है, जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
See Also: Phoolo Si Naazuk Ho Tum – Love Shayari
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
तेरा ज़िक्र..तेरी फिक्र ..तेरा एहसास…तेरा ख्याल..!!! तू खुदा नहीं ….फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है…!!
खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा,.,., तो खुद आज़माया होगा,.,., हमारी तो औकात ही क्या है,.,., इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा !!
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ . . . वो एक”भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती…., अपना वजूद भूलाना पडता है,किसी को अपना बनाने के लिए…।
कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की, हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती….!!!
See Also: Pyar Mohabbat Shayari
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे! बड़ी दुआओं से पाया है तुझे! तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे! किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!
अगर इश्क़ करो तो अदब-ऐ-वफ़ा भी सीखो,यु दोस्त के रूम पर ले जाकर ठोकना मोहब्बत नही होती !!
हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम..दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है !!
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है… उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,, जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके !!
कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ, लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!
कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ, लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!
ईश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमने वरना हर चेहरे पे रंग हमारा होता !!
अगर प्यार करती हो तो आ सामने,, यु छीप छीप कर स्टेटस पढने का मतलब क्या हैं?
#मेरी SMILE 😀 का PASSWORD हो 👰 तुम दोबारा मत पूछना मेरी कोन हो तुम !!
सच्चे इश्क में अल्फाज़ से ज्यादा एहसास की एहमियत होती है।
आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो, हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की !!
कुछ इस तरह वो मेरी बातों का ज़िक्र किया करती है…. सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है….!!
सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता, जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है….!!
उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है, अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती….!!
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का…. बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ….!!
ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख…. तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया….!!
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है..! वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!
ए खुदा..!! मुझे प्यार उसी से हो जो…. मुझे पाकर प्यार में पागल हो जाए….!!
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके….!!
Best Love Line In Hindi
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे…. इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
See Also: Latest Hindi Romantic Shayari
नफ़रत सी हो गई हैँ इस दुनिया से, एक तुम से मोहब्बत करके॥
ज़माने पर यकीन करने की कितनी भी कोशिश करो, सावधान इंडिया का एक एपिसोड सारे मेहनत पर पानी फेर देता है।
काश तुम मेरे होते…. साँस ही थम जाती…. अगर, ये अल्फाज तेरे होते….!!
सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!
सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!
आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे ,फिर कोई मीरा दिवानी बने !!
मरते होंगे लाखों तुझ पर पर हम तो😎 तेरे साथ मरना चाहते है !!
सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!!
सबूत गूनाहो के होते हैं, बेगुनाह मुहब्बत का क्या सबूत दू ?
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है..दवा का नाम क्या है !
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता , कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता !!!
दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है , किसी के ‘दिल’ में या किसी की दुआ मे . दिल तो हमारे नसीब नही, बस दुआ मे याद रखना !!
दोनों की पहली चाहत थी , दोनों टूट के मिला करते थे … वो वादे लिखा करती थी , में कसमे लिखा करता था !!!
जाते वक्त बहोत गुरूर से कहा था उसने…. “तुम जैसे हजार मिलेंगे” मैंने मुस्कुरा कर कहा…. ” मुझ जैसे की ही तलाश क्यों..??
तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये ,,अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये !!!
Best Hindi Line On Mohabbat, Love Images For Lovers
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी दिल नहीं देते तो जान चली जाती..!
Best Hindi Love Status For WhatsApp
प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है जो दो शरीरों में निवास करती है !!