बहन पर बेहतरीन शायरी
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।
Bhai Ka Pyar Kisi Duaa Se Kam Nahi Hota
Wo Chahe Door Bhi Ho Koi Gam Nahi Hota
Aksar Rishte Duriyu Se Fike Pad Jate Hai Par
Bhai Bhan Ka Pyar Kabhi Kam Nahi Hota
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
See Also: Raksha Bandhan Shayari
Anmol Vachan For Bhai Behan
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे!
See Also: Raksha Bandhan Quotes
Bhai Behan Shayari Wallpaper
एक भाई के लिए उसकी बहन हमेशा Best Friend होती है!
बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..!!
Behno Ka pahla Hero Unka Bhai Hi Hota Hai…
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…
Bhai Behan Ka Rishta Sayari
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.
बहन पर बेहतरीन शायरी
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
Fb Status For Brother
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं.
भाई बहन के लिए शायरी
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता.