Two Lines Love Status, Pyar Mohabbat Status, Hindi Love Shayari
तुमसे लड़ते, झगड़ते हैं,
और नाराजगी भी रखते हैं।
पर तुम्हारे बिना जीने का,
ख्याल नहीं रखते।
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
अपने रिश्ते को बारिश की तरह न बनाएं, जो आई और गई, बल्कि रिश्ते ऐसे बनाएं, जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहें।
अगर दो लोगों के बीच कभी लड़ाई न हो, तो समझ लेना रिश्ता दिल से नहीं, दिमाग से निभाया जा रहा है।
संबंध कभी भी सबसे जीतकर
नहीं निभाए जा सकते…
संबंधों की खुशहाली के लिए
झुकना होता है, सहना होता है,
दूसरों को जिताना होता है और
स्वयं हारना होता है!!
किसी से सिर्फ इतना ही नाराज होना कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए, लेकिन कभी इतना भी नाराज मत होना कि वो आपको याद किए बिना जीना सीख जाए
सम्बन्ध “वर्षा जैसा नहीं होना चाहिए, जो बरसकर खत्म हो जाय। बल्कि “सम्बन्ध ” हवा की तरह होना चहिये, जो खामोश हो मगर सदैव आस पास हो।
Best Hindi Love Status For WhatsApp
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.
For Daily Updates Follow Us On Facebook
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
वो थी, वो हे, और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक हे तो,
दिल में रहेने वाली भी तो एक ही होगी!
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.
See Also: Love Shayari
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,
मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें!
वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो।
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.
ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ?
बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।
See Also: Top 25 Two Line Love Status
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !!
तेरी याद क्यूँ आती है ये 🏻मालुम🏻 नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है. ❤
सुनो
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.
ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है.
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.
ख़ुशी दे, या गम दे दे मग़र देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है.