Zindagi ek taash ke patte ki tarah hai

King_playing_cards-lovesove

जिंदगी एक ताश की तरह है,
जब तक आप के हाथ में बादशाह होता.
तब तक आप जिंदगी की हर मुकाम को हासिल कर सकते हो,
लेकिन जिस दिन आप के हाथ से बादशाह निकल जायेगा,
उस दिन से आप जिंदगी की कोई भी मंजिल हासिल नही कर सकते .!!!

इसलिए कभी भी अपने हाथ से बादशाह नहीं जाने दे. !!!!
धन्यवाद… आप का दिन मंगलमय हो!