Category: Dosti Shayari

Rishtoh ki yahi duniya hai nirali

रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी, मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी, अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।

Sitaro ke beech se churaya hai aapko

सितारों के बीच से चुराया है आपको, दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको, इस दिल का ख्याल रखना, क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको

Tu duur hai mujhse aur paas bhi hai

तू दूर है मुझसे और पास भी है, तेरी कमी का एहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में, पर तू प्यारा भी है और खास …

Khud pe bharosa hai toh khuda sath hai

खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है! अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है! जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त, ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे …

Apne dushman ko hazar mauke do

“अपने दुश्मन को हजार मौके दो कि वो आपका दोस्त बन जाए लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका न दो कि वो आपका दुश्मन बन जाए।”