Category: Dosti Shayari
रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी, मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी, अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।
सितारों के बीच से चुराया है आपको, दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको, इस दिल का ख्याल रखना, क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको
तू दूर है मुझसे और पास भी है, तेरी कमी का एहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में, पर तू प्यारा भी है और खास …
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है! अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है! जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त, ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे …
ये सुनने सुनाने का मसला इतना आसान नहीं होता YouTube Video Link click here ये सुनने सुनाने का मसला इतना आसान नहीं होता.. थोड़ा पेचीदा होता है .. ये …
“हमारा उठना बैठना उन दोस्तों के साथ है जिन्होंने न कभी परखा न कभी धोका दिया।“
“अपने दुश्मन को हजार मौके दो कि वो आपका दोस्त बन जाए लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका न दो कि वो आपका दुश्मन बन जाए।”
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही, अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो… इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।