Jesus Christ Quotes In Hindi, Jesus Christ Thoughts & Lines

ईसा मसीह की शिक्षाओं और अनमोल वचनों से हम सभी को सीख लेने की जरुरत हैं, तभी हम सब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं और अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

ईसा मसीह एक पवित्र और दिव्य आत्मा थे, जिन्हें ईसाई धर्म के लोगों द्धारा परमेश्वर के रुप में पूजा जाता है।

ईसा मसीह ने अपने उपदेशों के माध्यम से लोगों से गरीबों, निर्धनों और जरुरतमंदों की सेवा करने के लिए कहा ।

“क्योंकि भगवान दुनिया से इतना प्रेम करते थे कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, वो जो उसमे यकीन करता है मृत नहीं होगा बल्कि उसका जीवन चिरकालिक हो जायेगा।”

“हर कोई जो स्वयं की प्रशंशा करता है उसे विनम्र किया जाएगा, और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी।”
For Daily Updates Follow Us On Facebook

“जो भी तुमसे मांगता है उसे दो; और जो तुम्हारा सामान ले जाएं उनसे दुबारा मत पूछो। और जैसा व्यवहार तुम उन लोगों से चाहते हो, वैसा उनके साथ करो।”