Good Thoughts In 6Hindi, Positive Thoughts In Hindi For Life

“वहा कभी मत जाओ जहा आपका रास्ता आपको ले जाये, बल्कि वहा जाओ जहा कोई रास्ता न हो और आप अपने लिए रास्ता बनाओ।”

“अपनी असफलता के बारे में चिंतित रहने की बजाये उस मौके के बारे में चिंतित रहिये जिसे कोशिश किये बिना ही आपने खो दिया।”

“बहोत से लोग असफलता से तंग आकर अपने काम को बिच में ही छोड़ देते है, लेकिन तब वे ये नहीं जानते के उस समय वे सफलता के बहोत करीब होते है।”

“मै अपनी परिस्थितियों का परिणाम नहीं बल्कि अपने निर्णयों का परिणाम हु।”

“साहस इंसान का पहला गुण है, क्योकि इंसान के बाकी सारे गुण साहस ही निश्चित करता है।”

“एक सफल व्यक्ति और दुसरे व्यक्ति में फरक शक्ति और बुद्धि की कमी होना नहीं है बल्कि इच्छा की कमी होना है।”

“चुनौतिया वे होती है जो जीवन को मजेदार बनाती है और जीवन को सार्थक बनाती है।”

“दिमाग सबकुछ है, आप जो सोचते हो वही बनते हो।”
For Daily Updates Follow Us On Facebook
“आपको अपना सबसे बड़ा दुश्मन और सच्चा मित्र आपके अंदर ही मिलेगा।”
“अपने हर एक दिन को ऐसे जिये जैसे अभी-अभी आपका जीवन शुरू हुआ है।”
“केवल लक्ष्य रखना पर्याप्त नहीं, उसके लिए प्रयत करना बहोत जरुरी है।”
“रूकावट अक्सर कुछ पाने का प्रारंभिक प्रयास होती है।”
“कोई भी श्रेष्ट काम पहले असंभव ही होता है।”
“जीवन का पहला नियम, वही करे जो आपको आनंद दे।”
“जिस इंसान ने कभी अपने जीवन में कभी गलती नहीं कि उसने अपने जीवन में कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की!!”
“सब कहते हैं की सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है, लेकिन जो सबको साथ लेकर चलता हैं दूर तक वही जाता है …!!!”
“सत्य” बोलने से हमेशा ‘दिल’ साफ़ रहता हैं, “अच्छे काम” करने से हमेशा ‘मन’ साफ़ रहता हैं, “मेहनत” करने से हमेशा ‘दिमाग़’ साफ़ रहता हैं।”
“मुश्किलें तो हर किसी के जीवन में आती आती हैं इसलिए मुश्किलों से कभी हार नहीं माननी चाहिए बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना कर आगे बढ़ना चाहियें।”
किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है !
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है-
‘ उम्मीद ‘ !!
जो एक प्यारी सी ‘मुस्कान’ देकर…
कानों में धीरे से कहती है-
” सब अच्छा होगा !! “
मुश्किल कोई आ जाए,
डर जाने से क्या होगा,
जीने की तरकीब निकालो
मर मर के जीने से क्या होगा …