जरुरी तो नही हर चाहत का मतलब इश्क हो,
कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी, दिल बैचेन हो जाता है.
See Also: Short Love Status In English
Aankhon mein jo teri maine khud ko paya hai,
To dil ko mere bohot sukoon Aaya hai..
Sweet Love Sms In Hindi
Jante ho khushi kise kehte hai?
Us insaan se pyaar pana Jisse aap bhi pyaar Karte Ho..
Meri rahat meri chahat Just you,
Mera dil meri Jaan Just for you..
Sweet Sms for Girlfriend, Heart Touching Sms
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी
लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है…
For Latest Updates Follow Us On Facebook
Hindi Font Love Shayari
कभी-कभी प्यार कठिन हो सकता है,
लेकिन सच्चे प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है!
Sweet Sms for Girlfriend
Itna Pyaar Hogaya Hai Tumhse Ki Ab Jha Bhi
Pyaar Ki Baat Hoti Hai Mujhe Tum Yaad Aate Ho.
Heart Touching Sms
मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं,
मुझे तुम, तुम्हारा वक्त तुम्हारा प्यार चाहिए…
Romantic Love Messages
Jhuk jata hai jo apke samne Kisi bhi hadd tak,
Wo apse pyaar hi nahi balki
Apki izzat bhi karta hai
Love Messages For Her From The Heart
Na kam hoga Na khatam hoga
Ye pyaar hai janab har pal hoga..
Sweet Love Messages To Your Girlfriend
सब कहते हैं जिंदगी में
सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार
करने का दिल चाहता है!
True Love Quotes For Couples
Ye mana ki bade hi badnam hai hum,
Kar jate hai shararat kyunki insaan hai hum,
Lagaya na kariye hamari bato ko dil se,
Aapko to pata hai kitane nadaan hai hum..
Beautiful Quotes On Life Partner
Tumhare siwaye ab Koi nhi aa sakta
zindagi me Meri jaan Bas ek maut ka Koi
wada Nahi karte hum..
Best Shayari in Hindi
♡ तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
Sweet Sms for Girlfriend
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं..
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
Hindi Font Love
Hindi Font Love
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
कल का क्या पता हम हो नहो.
इसलिए जब भी मिलू.
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.❤️
Heart Touching Sms
सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है,
हर पल हम साथ हो,
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
जहाँ भी देखें एक साथ देखें,
तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से.
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो…
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो…
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात…
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है!
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है!!
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है!!!
Hindi Font Love
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.
ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।
लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो
सोच लूं….तो ख़याल तुम हो
मांग लूं….तो मन्नत तुम हो
चाह लूं….तो मुहब्बत भी तुम हो..
सब कुछ तुम ही हो.
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो.
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।
Heart Touching Sms
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…..???
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल.
सिर्फ तुम्हारे लिए है.
तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
Love You Sweet Heart❤️