Category: Khatu Shyam Ji Status
ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी, जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति।। ।। जय श्री श्याम।।
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं, खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।
चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर, ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर।
हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा।
हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं, जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा, ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।