Category: Khatu Shyam Ji Status

Na mangu mai

ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी, जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति।। ।। जय श्री श्याम।।

Jab jab hu

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।

Kayi devta

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं, खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।

Haare ka sahara

हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं, जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।

Maati ka sharir

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा, ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।