Category: Romantic Shayari

Rishte kisi ke kuch yun nibha lo

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो की उसके दिल के सारे गम चुरा लो इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के हर कोई कहे हमें भी अपना …

Dil ki baaton ko aaj kehna hai tumko

दिल की बातों को आज कहना है तुमको, धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको, कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें, इसलिए हर पल तेरे साथ जीना …

Mera har lamha churaya aapne

मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने

Hoti nahi hai mohabbat surat se

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है..

Chupa lu tujko apni baaho me iss tarah

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त …

Chupke se aakar iss dil me utar jaate ho

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम …

Pyar mehej ek labz nahi

प्यार.. महज़ एक लफ़्ज़ नहीं, अनगिनत जज़्बातों का इक समन्दर है, वक़्त बे वक़्त अपनी लहरों से डराता भी है,…