Rahat Indori RIP, करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे

कोरोना से संक्रमित मशहूर शायर राहत इंदौरी जी नहीं रहे दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया है, 70 साल की उम्र में उन्होंने इंदौर के अरविंदो अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्होंने खुद ही अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। तब उन्होंने कहा था: दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।

Rahat Indori RIP

Rahat Indori, Rahat Indori RIP, मशहूर शायर राहत इंदौरी जी नहीं रहे

मैं मर जाऊँ तो मेरी इक अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना…!
जनाजे पर मेरे लिख देना यारो,
मोहब्बत करने वाला जा रहा है~ राहत इंदौरी