Radha – Krishna Quotes, Status, Images For Facebook – WhatsApp
Best Radhe – Krishna Love Quotes
प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!
See Also: Best Quotes By Lord Krishna
Best Radhe – Krishna Love Shayari
Gokul Mein Hai Jinka Waas,Gopiyo Sang Jo Karey Raas,
Devki-Yashoda Jinki Maiya,
Aise Hamare Kishan Kanhaiya.
See Also: 2 Line Happy Janmashtami Status
Best Radhe – Krishna Love Status
गोकुल मैं हैं जिनका वास
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
Best Radhe – Krishna Love Status For Facebook & WhatsApp
Shri Krishna Ka Naam Lo
Sahara Milega
Ye Jeevan Na Tumko
Dubara Milega.
Beautiful Radha Krishna Quotes in Hindi
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण
Radha Krishna Love Status In Hindi
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
Radha Krishna Images in Hindi
एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने
ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।
Radha Krishna Romantic Quotes
प्यार में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
Jai Shree Radhe-Krishna In Hindi Status
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
Radha Krishna Status For Whatsapp
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
Radha Krishna Love Message In Hindi
मुझको मालूम नहीं
अगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरे
ये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमाने
से मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरी
मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
Cute Status Radhe krishna
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
Radha Krishna Images With Message
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।
Radha Krishna Ki Shayari Wallpaper
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।राधा कृष्ण
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।राधा कृष्ण
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।राधा कृष्ण
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।
जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।