Karwa Chauth Funny Lines For Husband-Wife, Hindi Jokes On Wife
Karva Chauth Jokes In Hindi

Hospital Me Buri Tarah Zakhmi Aadmi
Se Milne Gaye Dost Ne Puchha “Kya Hua Tha…?”
Zakhmi Aadmi: Yaar Karwa Chauth Ki Shaam Ko Teri Bhabhi Se Galti Se
Hadbadi Me Bol Diya…
“Jaldi Pooja Karo, 2-4 Jagah Aur Jaana Hai…”
See Also: Best Karwa Chauth Wishes & Status
Karwa Chauth Funny Status

Chand Ka Bhi Kamal Hai Bhai
Kuchh Din Pehle Dikha Toh Lakho Bakre Halal Ho Gaye..
Aur Aaj Dikhega Toh Lakho Bakre Ko
Ek Saal Ki Zindagi Aur Mil Jayegi..
See Also: Romantic Karwa Chauth Quotes
Funny Karwa Chauth Jokes

कुछ सेकंड के लिए तो व्हाट्सएप से नजर हटाओ!!
Cute Funny Karwa Chauth Jokes

करवा चौथ वाले दिन कुछ माताएं अपनी-अपनी बिटिया रानी को
जबरदस्ती पानी पिला पिला कर चेक करेंगी….
ताकि अगर कोई बॉयफ्रेंड हो तो पता चल सके…….
Karwa Chauth Funny Quotes

गर्लफ्रेंड: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
ब्वायफ्रेंड: जान से भी ज्यादा!
गर्लफ्रेंड मेरे लिए चांद तारे तोड़ कर लाओगे?
बॉयफ्रेंड: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखकर मनाएंगे?
Karwa Chauth Funny Status In Hindi

Un Ladkiyon ko bhi karwa chauth ki badhai,
jo apne boyfriend ke liye aaj pet dard ka bahana banakar khana nahi khayengi

Why are all these hungry women staring at me? What They Actually See

KarwaChauth Over

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव
और जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
‘पतिदेव’ कहते हैं…करवा चौथ स्पेशल 😛
************************************
ताज़ा शोध से पता चला हैं की
पत्नी करवा चौथ की जगह मौन व्रत रखे
तो पति 25 साल तक ज्यादा ज़िंदा रह सकता हैं
Funny Karva Chauth Sms In Hindi
पुरुषों के लिए विशेष सूचना…
…..
Thrusday को आपकी ही पुरानी गाड़ी।
डेंट-पैंट हो कर आप के सामने आने वाली है।
कृपया पहचान लेना।
मैं नहीं चाहता कि उस दिन भी आपके घर कोई बवाल हो
Karwa Chauth Hilarious Joke
चाँद भी कमाल का हैं,
कुछ दिन पहले दिखा,
तो लाखों बकरो की जान ले ली,
और आज दिखेगा तो,
लाखों बकरों की उम्र बढ़ जाएगी
रात का मंजर कुछ ऐसा था ग़ालिब
महिलाएँ आसमान मे चाँद देख रही थी
और पुरूष अगल बगल की छत पर !
Funny Karwa Chauth Status in Hindi
खुशहाल विवाहित जीवन का राज –
.
खुद को शेर समझो …
और बीवी को ….
.
शेरावाली माता! ……..बोलो साचे दरबार की जय……! 😛
Happy Karwa Chauth Funny Sms for FB Friends
She: तुम भी मेरे साथ करवाचौथ में उपवास रखोगे ना जान !?
He: मैंने कभी कहा तुम मेरे साथ दारु पीने चलो !? 😛
फनी मैसेज फॉर करवा चौथ
महिलाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की –
.
.
करवा चौथ पर गिफ्ट बड़ा हो तो आटा की छन्नी से
ओर गिफ्ट छोटा हो तो चाय की छन्नी से पती को देंखे 😛
करवा चौथ फनी स्टेटस
ब्रेकिंग न्यूज़ –
पूरे इंडिया में मोबाइल कम्पनी
को 2000 करोड़ रूपये का घाटा।।
करवा चौथ की मेहँदी लगी
होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया। 😛
************************************
करवाचौथ कब है..
कब है करवाचौथ..?
…….. ये गब्बर नहीं
गबराया हुआ पति पूछ रहा है
ताकि भूल न जाए बिचारा ??
************************************
गर्लफ्रेंड – तुम मुझसे कितना प्यार करते हो
बॉयफ्रेंड – अपनी जान से भी ज्यादा
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए चाँद तारे तोड़कर लाओगे
बॉयफ्रेंड – तो करवा चौथ तेरे बाप के तकले को देखकर मनाएंगे ?
************************************
चाँद भी कमाल का हैं,
कुछ दिन पहले दिखा,
तो लाखों बकरो की जान ले ली,
और आज दिखेगा तो,
लाखों बकरों की उम्र बढ़ जाएगी 😛
Karva Chauth Funny Status Images For WhatsApp-Facebook

करवा चौथ के नशे में डूबे
सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि
बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा
“भाजपा” के चुनाव चिन्ह से हो,
लेकिन बाकी
364 दिन तो “कांग्रेस” और “आप”
के चुनाव चिन्ह से होनी है….!!!
************************************
पत्नी ने करवा चौथ पर पति से कहा,
“छोटा मोटा ही सही पर गोल्ड का कुछ दिला दो?”
पति – ये ले छोटी गोल्ड फ्लेक। 😛

My Dear Loving Wife –
तुम जंहा भी हो मेरे लिए
करवा चौथ का व्रत मत रखना
मेरी गर्लफ्रेंड ने रख लिया हैं
तुम बाद में रख लेना
************************************
मोहब्बत तो किसी एक से करूंगी
हो सके तो किसी नेक से करूंगी
लेकिन जब तक ना मिलेगा वो नेक लड़का
ट्राई तो हर एक को करूंगी 😛
************************************
नोट : जनहित में जारी..
करवा चौथ के दिन
पति का दिमाग खाने से भी
करवा चौथ का व्रत टूट सकता है 😛
************************************
ना जाने क्यों रह रह के
एक बात हमे बहुत सताती हैं,
करवा चौथ करती हैं तुम्हारी बीवी
उम्र हमारी क्यों बढ़ जाती हैं 😛हैप्पी करवा चौथ

बीवियाँ आती हैं हीर की तरह
अच्छी लगती हैं खीर की तरह
फिर चुभती हैं तीर की तरह
हालत कर देती हैं फ़कीर की तरह! 😛Happy karwa Chauth!
************************************
ये बीवियां भी बहुत अजीब होती हैं
364 दिन पति को जीने नहीं देती और 1 दिन
करवा चौथ का व्रत करके मरने भी नहीं देती 😛Happy Karwa Chauth
************************************
खुशहाल विवाहित जीवन का राज –
.
खुद को शेर समझो …
और बीवी को ….
.
शेरावाली माता! ……..बोलो साचे दरबार की जय……!

करवा चौथ पर विशेष ऑफर
करवा चौथ का व्रत रखने वाली
सभी महिलाओ को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त !शर्ते लागू:
ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक
Whatsapp Joke In Hindi Language
NASA को चाँद पर 10000 टन पानी मिला।
स्वाद भी बिलकुल भारतीय पानी जैसा ही है।
जाँच करने पर पता चला है कि यह तो वही पानी है,
जो भारतीय महिलाओं ने करवाचौथ पर चाँद को पिलाया था।
************************************
सभी मैरिड भाइयो को ये सूचित किया जाता हैं,
की करवा चौथ के दिन सावधानी और धीरज से काम ले
क्युकी भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती हैं …!! 😛Happy Karwa Chauth
************************************
एक बार लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया
लक्ष्मी जी ने पूछा तो बोला कि आपकी सब पूजा करते हैं
मगर मुझे कोई नहीं पूजता लक्ष्मी जी बोली कि
आज से हर साल मेरी पूजा से 11 दिंन पहले तुम्हारी पूजा होगी
उस दिन उल्लू पूजे जाया करेंगें
तब से लेकर आज तक “दीवाली” से ठीक
11 दिन पहले “करवाचौथ” मनाया जाता है!!
************************************
She: तुम भी मेरे साथ करवाचौथ में उपवास रखोगे ना जान !?
He: मैंने कभी कहा तुम मेरे साथ दारु पीने चलो !? 😛

उन पुरुषों को भी
“करवा चौथ” की अग्रिम बधाई
.
.
.
जिन्होने महिलाओँ के नाम पर
फेक आई डी बनाई है।
.
सदा सुहागन रहो 😛
For Daily Updates Follow Us On Facebook
************************************
What is the Hollywood movie made for ‘fasting’ ladies?
.
.
.
‘Fast and Furious’
One day Fast, 364 days Furious! 😛Happy Karwa Chauth!
************************************
You know why women starts with ‘W’
Because all questions start with “W”..
Who ?
Why ?
What ?
When ?
Which ?
Whom ?
Where ?
&
Finally Wife..!!! 😛 🙂
Happy Karwa Chauth
************************************
Congratulations to
All husbands for
Renewal of their…
….life insurance.
************************************
Getting married is like
giving your own…
.
.
Supari! 😛Happy Karwa Chauth!
************************************
A study reveals that
If women keep “Maun Vrat”
Instead of Karwa Chauth Vrat,
Men surely will have a long life! 😛Happy Karwa Chauth!