Short Inspirational Status Of The Day, Good And Positive Thoughts In Hindi, Anmol Suvichar Images
100+ Best Positive Thoughts Images
Inspiring Happiness Quotes In Hindi, Suvichar In Hindi
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं….
See Also: Meaningful Quotes About Life
दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे,,,
लेकिन
वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता है☺
See Also: Don’t Trust Anyone Quotes
“ज़िंदगी” की “तपिश” को
“सहन” किजिए “जनाब”,अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…।।।
कुछ झूठे लोगों का ये परिचय असली है,
चेहरे तो नकली है पर अभिनय असली है…
❤️💛
कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से,
“मैचिंग”बिठा लीजिये…..
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा ।
जब ठहरने में,और ठेहराओ में
अंतर समझ आ जाऐ,
तो जिंदगी
कुछ कुछ समझ में आने लगती है ।
एक सत्य बात हमेशा याद रखना..☝️
“दुआएं रद्द नही होती…
बस बहेतरीन ⏰वख्त
पे कबूल होती है….”.🙏
हमें तो सुख मे साथी चाहिये…….
दुख मे तो हमारी……
”माँ”अकेली ही काफी हैं…..🙏
अहंकार” और “संस्कार” में फ़र्क़ है…
“अहंकार” दूसरों को झुकाकर कर खुश होता है,
“संस्कार” स्वयं झुककर खुश होता है..! 😇
हम दुनियां की चकाचौंध में खोए हुए हैं, और
वक़्त चुप चाप हमारी कब्र खोद रहा है ।।
कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसे
ज़्यादा ख़तरनाक होती हैं..
क्यूँकि वो उस समय वार करता हैं
जब हम कल्पना भी नहीं सकते..!!🙏
किसी की ग़रीबी देखकर रिश्ता
मत तोड़ना क्यूँकि…
जितना मान सम्मान ग़रीबों के घर
पर मिलता हैं, उतना अमीरों के घर
पर नहीं.
खुशी से संतुष्टि मिलती है
और संतुष्टि से खुशी मिलती है
परन्तु फर्क बहुत बड़ा है
“खुशी” थोड़े समय के लिए
संतुष्टि देती है,
और “संतुष्टि” हमेशा के लिए
खुशी देती है
शब्द ही जीवन को
अर्थ दे जाते है,
और,
शब्द ही जीवन में
अनर्थ कर जाते है.
“आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।”
“दोस्तों Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत करो क्योंकि जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।”
“दोस्तों जाया न करो अपने अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए, बस खामोश रह कर देखो आपको समझता कौन है।”
“हमें किसी भी ख़ास समय के लिए इन्तजार नहीं करना चाहिए बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।”
“कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।”
पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में, अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में हमें आना ही होगा
क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है ॥
ये किरदार मेरा ही है कि हर चाहत मैं पा न सका माँगे से भी न मिले तो रब बदले नहीं जाते
Positive Quotes & Thoughts
जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि सामने वाला गलत नहीं है सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे “बड़प्पन” वह गुण है जो पद से नहीं “संस्कारों” से प्राप्त होता है।
जिंदगी की मुश्किलों को ,
‘अपनों’ के बीच रख दो…
या तो ‘अपने’ रहेंगे,
या फिर मुश्किलें…
समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग आपको जानते होंगें परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे
Best Inspirational Love Quotes, Suvichar In Hindi
अपनों के लिए. चिंता हृदय में होती है. शब्दों में नहीं! और अपनों के लिए. गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं!
ख़ुद को भी कभी
महसूस कर लिया करें.!
कुछ रौनकें
ख़ुद से भी होती हैं!
इन्सान की परेशानियों की सिर्फ *दो ही वजह है,
वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है
और वक्त से पहले चाहता है!
पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है
और…..
मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।
आज तुझ पर हंस रहे हैं जो,
वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे …
कर के दिखा दे कोई कमाल,
तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे …
तेरे खिलाफ़ क्या तूफ़ान,
क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे …
आज बाधा बनके जो खड़े हैं,
कल तुझे ये सलामी करेंगे …
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कर्मों का तूफान पैदा करें,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।
यूं तो कोई सबूत नही है कि तुम मेरे हो…
ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है !!
Inspiring Quotes About Relations In Hindi
“सख़्त हाथोँ से भी
फ़िसल जाती हैँ कभी नाज़ुक अंगुलियाँ,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीँ
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैँ..”
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता..
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है!
Success Inspiring Quotes In Hindi
असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में..
बात कड़वी है पर सच है; लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है;
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष, की जरुरत ही नहीं पड़ती.
किसी ने बहुत अच्छी बात कही है….. मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज्यादा समझदार हूँ…
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं.
अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…
Positive Life Thoughts In Hindi, Best Picture of Suvichar In Hindi
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..
जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..
पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!
आईना होती है यह जिंदगी, तू मुस्कुरा,
वो भी मुस्कुरा देगी!
कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?
Suvichar Images And Inspiring Quotes About Life In Hindi
कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है,
जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए!
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!
केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे!
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें….
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती…..
Zindagi mein jab bhi aap tootne lage toh sabar rakhna
Kyunki Nikharta wahi hai
jo pehle Bikharta hai..
“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु
उसकी परछाई सदैव काली होती है…!!
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है लेकिन….
“सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है !
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Inspiring Quotes In Hindi, Positive Thoughts
किसी ने बहुत अच्छी बात कही है…..
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ…..
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं.
बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष* करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष* की जरुरत ही नहीं पड़ती।
खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!
बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.
किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा.
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.
एक बात सदा याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.
Hindi Slogans, Positive Thoughts
नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।
जीवन में कबि यह मत सोचो की..
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।
सांप घर पर दिखाई दे तो लोग डंडों से मारते हैं,
और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते हैं,
लोग सम्मान आप का नहीं,
आप के स्थान और स्थिति का करते हैं.
“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है।
लेकिन “नम्रता” भी कम शक्तिशाली नही है।
वह साधारण इंसान को “फ़रिश्ता” बना देती है।
“प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये और दुख देना तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये…!!!”
“सच” बोलने से हमेशा
‘दिल’ साफ़ रहता हैं,“अच्छाई” करने से हमेशा
‘मन’ साफ़ रहता हैं,“मेहनत” करने से हमेशा
‘दिमाग़’ साफ़ रहता हैं,=
आज का विचार
ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है,
ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है
Inspirational Lines On Rishta, Positive Thoughts
जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है ।
“अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.
शब्द उलझा सकते हैं
पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है…… !
मैने एक बुजुर्ग से पूछा..?
आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है…?
बुजुर्ग ने जवाब दिया:-इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,जरुरत की होती है….
“जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म!”
सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है,,,
लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!!”
कोई_अनजान नहीं होता,
अपनी बेरूखी और खताओं से।
बस… हौसला नहीं होता,
खुद की नजरों में खुद को
कटघरे में लाने का!
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!
क्रोध के समय
थोडा रुक जायें
और
गलती के समय
थोडा झुक जायें
दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी…
Inspiring Quotes And Status Lines In Hindi
बात “संस्कार” और “आदर” की होती है, दोस्तो.. वरना,
जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है” !!
जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं.
कोई सपनों की खातिर “अपनों” से दूर रहता हैं…..
और , कोई “अपनों” के खातिर सपनों से दूर.
कितना अजिब हैं…..दुनिया का दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते, जितनी जल्दी बुरा मान जाते है !!
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है..
ये वक्त-वक्त कि बात है, सबका वक्त आता है…!!
सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।
‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए..
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं!