Humsafar Shayari In Hindi प्यार मोहब्बत और इश्क की कहानियां आपने खूब सुनी होंगी। लेकिन जब प्यार जताने की बारी आती है तो ये कहानियां थोड़ी कम पड़ जाती हैं।प्यार करना और जताना, दोनों में ही अंतर होता है। प्यार करना दिल की बात है तो जताना हिम्मत की भी।
Contents
70+ Humsafar Shayari In Hindi
मेरा सफ़र अच्छा है लेकिन मेरा,
हमसफर उससे भी अच्छा है !
बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे !
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे !
रौनक आ गई है मेरे जीवन में यहां वहां,
तुम सा हमसफ़र होगा कहाँ ।
तुम सा हमसफ़र होगा कहाँ ।
यूँ तो बहुत हैं अपने मगर अपनों सी,
किसी में वो बात नहीं हम सफ़र में तो हैं जिंदगी के,
लेकिन हमसफ़र कोई साथ नहीं !!
किसी में वो बात नहीं हम सफ़र में तो हैं जिंदगी के,
लेकिन हमसफ़र कोई साथ नहीं !!
आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन है !
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन है !
मेरे पास पाने के लिए भी तुम हो
और खोने के लिए भी तुम ही हो..!!!!!
और खोने के लिए भी तुम ही हो..!!!!!
रहे जिंदगी में यह कहानी सभी की है,
हमराज कोई और है हमसफर कोई और है !
हमराज कोई और है हमसफर कोई और है !
ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलती,
मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती,
कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता,
मुझे ही क्यूँ मुहब्बत नहीं मिलती !
मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती,
कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता,
मुझे ही क्यूँ मुहब्बत नहीं मिलती !
राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफर जरूरी है,
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है,
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है !
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है,
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है !
Jivan Sathi Shayari
आगे सफर था और पीछे हमसफर था…. रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हम
सफर छूट जाता…
सफर छूट जाता…
Zindagi dene baale, marta chhod gaye, Apnapan jatane baale
tanha chhod gaye, Jab padi zaroorat hume apne humsafar ki, vo jo sath
chalne baale raasta mod gaye.
tanha chhod gaye, Jab padi zaroorat hume apne humsafar ki, vo jo sath
chalne baale raasta mod gaye.
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र
तेरे हरदम करीब हों, कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, कि तेरी हर
दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
तेरे हरदम करीब हों, कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, कि तेरी हर
दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके,
बाद फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा जरा,
सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी जिस,
पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा !
बाद फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा जरा,
सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी जिस,
पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा !
आगे सफर था और पीछे हमसफर था रुकते तो,
सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छुट जाता !
सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छुट जाता !
हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,
खूबसूरती झलकती है !!
खूबसूरती झलकती है !!
आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं !!
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं !!
राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो,
मेरे सुख और दुख को बांटने वाली,
हमसफर भी तुम ही हो !
मेरे सुख और दुख को बांटने वाली,
हमसफर भी तुम ही हो !
एक ही मंजिल है उनकी एक ही है रास्ता,
क्या सबब फिर हमसफर से हमसफर लड़ने लगे !
क्या सबब फिर हमसफर से हमसफर लड़ने लगे !
तू जब पास होता है दिल की धडकन बढ़ जाती है,
हमसफर बनकर तूने हमें जिंदगी को नया रंग दिया है !
हमसफर बनकर तूने हमें जिंदगी को नया रंग दिया है !
Humsafar shayari in hindi text
Tum meri pehli Mohabbat ho, Meri zindagi ho, Meri khushiyan ho,
Mere saathi ho, Mere humsafar ho, Mere sab kuch ho, Tum sirf mere ho.
Mere saathi ho, Mere humsafar ho, Mere sab kuch ho, Tum sirf mere ho.
Mil gya koi gazab ka humsafar, Varna mera yaar yun badalne
baala nahi tha
baala nahi tha
Waqt ne pyar ka andaz badla usne humsafar badle, humne humraaz badla
Haath thama hai toh itna zaroor yaad rakhna ae mere humsafar…
hum khud dubb jayenge par tumhe nahi dubne denge…
जिंदगी की राहो में मिलेंगे तुम्हें हजारों हमसफर,
लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे वह मुलाकात हूँ मैं !
सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद,
क्या करते हम भी यारों,
रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता !
क्या करते हम भी यारों,
रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता !
Humsafar ho toh koi apna sa, Chand ke sath chaloge kab tak
कभी तुम भी लिखा करो;
दो शब्द हमारे लिए.. हमें सिर्फ लिखना नहीं,
पढ़ना भी अच्छा लगता है!!
तुझसे ही डरते हैं और तुम पर ही मरते हैं,
तुम ही जिंदगी हो हमारी क्योंकि,
तुम से ही हद से ज्यादा प्यार करते हैं..!!
तुम ही जिंदगी हो हमारी क्योंकि,
तुम से ही हद से ज्यादा प्यार करते हैं..!!
नजरों का क्या कसुर जो दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे कि मुहब्बत तुमसे हो गई
I Love You
तुम हो ही इतने प्यारे कि मुहब्बत तुमसे हो गई
I Love You
मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं साँसों,
में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी,
नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की,
धडकती हर आवाज तेरी है !!
में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी,
नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की,
धडकती हर आवाज तेरी है !!
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
जो खत्म हो जाए वह मोहब्बत नहीं होती…
जो खत्म हो जाए वह मोहब्बत नहीं होती…
हमसफर खूबसूरत नहीं बल्कि
कद्र करने वाला होना चाहिए..!
कद्र करने वाला होना चाहिए..!
खुशी हो या गम हमेशा साथ रहेंगे हम!!
हवा चलती है एक पैगाम लाती है,
जो इस दिल में है बसा,
उसका होंठों पर नाम लाती है,
तू दूर हो या पास तेरी याद सुबह शाम आती है..
जो इस दिल में है बसा,
उसका होंठों पर नाम लाती है,
तू दूर हो या पास तेरी याद सुबह शाम आती है..
एक हमसफर को दूसरे की कद्र करनी चाहिए !
क्योंकि यही प्यार का आधार होता है !!
क्योंकि यही प्यार का आधार होता है !!
Humsafar shayari 2 line hindi
कितना चाहते हैं तुम्हें यह कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं कि तुम्हारे बिना रह नहीं पाते..!
बस इतना जानते हैं कि तुम्हारे बिना रह नहीं पाते..!
जब तेरा नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नहीं मन क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे मन को,
कि चलो कोई तो है,
अपना जो हर वक्त याद आता है..!!
पता नहीं मन क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे मन को,
कि चलो कोई तो है,
अपना जो हर वक्त याद आता है..!!