उस पगली ने पूछा कौन सी दुनिया में जी रहे हो, हमने कहा
दुनिया का पता नहीं बस तुम्हें देख कर जी रहे हैं…
रूठी सी जिंदगी तो मना लेंगे हम, मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो, निकलते हुए आंसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम !
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं ना तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं…
दिल की बातों को आज कहना है तुमको, धड़कन बन के तेरे दिल में रहना है हमको,
कहीं रुक ना जाए यह मेरी सांसे, इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको !
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है वो हजारों
रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठाकर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है!!!
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे , ये दिल उसका हे , अपना होता तो बात और होती ।
वो नकाब लगा कर खुद को इश्क से महफूज समझते रहे ; नादां इतना भी नहीं समझते कि इश्क चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है !!
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की…! पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी ।।
कोई केह दे उन्हें , अपनी ख़ास हिफाजत किया करे ,, बेशक साँसे उनकी हे , पर जान तो मेरी हे ।
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर; हमने धड़कन ही रोक ली कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए।
दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत_काले__ धन की तरह खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये !!
तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम? अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !
See Also: Best Pyaar Mohabbat Shayari
तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम? अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !
जैसे प्यार से सभी चीज़ें आसान लगती हैं, उसी तरह उम्मीद से सब कुछ संभव लगने लगता है
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं, शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।
हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत, बस, तुझे चाहना था , तुझे चाहते हैं, और तुझे ही चाहेंगे !!
मुझे आदत नहीं कहीं बहुत देर तक ठहरने की,, लेकिन जब से तुम मिले हो ये दिल कही और ठहरता नही !!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर…. क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम…..!!
लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं, .. मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।
See Also: Two Line Love Quotes
मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए !!!
लिख दू तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लू तो ख्याल तुम हो, मांग लू तो मन्नत तुम हो, और चाह लू तो मोहोब्बत भी तुम ही हो.
मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले ,, पर तुम सी #मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये..!!
होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है , इश्क़ कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज़ है !!!