उस पगली ने पूछा कौन सी
दुनिया में जी रहे हो, हमने कहा
दुनिया का पता नहीं बस
तुम्हें देख कर जी रहे हैं…
रूठी सी जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं में भी
मुस्कुरा लेंगे हम !
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं
ना तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना
चाहता हूं…
दिल की बातों को आज
कहना है तुमको,
धड़कन बन के तेरे दिल में
रहना है हमको,
कहीं रुक ना जाए यह मेरी सांसे,
इसलिए हर पल तेरे साथ
जीना है हमको !
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे
हमारी बात होती है वो हजारों
रातों में वो एक रात होती है, जब
निगाहें उठाकर देखते हैं वो मेरी
तरफ, तब वो ही पल मेरे लिए पूरी
कायनात होती है!!!