Happy Fathers Day Wishes in Hindi From Daughter
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है , पापा किसी खुदा से कम नही …
See Also: Father’s Day Shayari Wishes From Son
बेमतलब से इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है!
See Also: Father’s Day Status In English
Fathers Day Shayari From Daughter In Hindi
पिता के साथ में सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है जीने का जुनून मिलता है!
Happy Fathers Day
हर खुशी दूँ पापा को दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के पापा के कदमों में सारा जहान है!
Happy Fathers Day
Emotional Father Daughter Shayari in Hindi
यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ!
Happy Fathers Day
Happy Fathers Day Wishes in Hindi From Daughter
मेरे प्यारे प्यारे पापा, मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए सब कुछ सह जाते हैं पापा.
Happy Fathers Day
2 Line Father & Daughter Shayari
पिता जमीर है पिता जागीर है,
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है.
Happy Fathers Day
परेशानी कोई जो कभी मन में रहे,
जान जाते हैं पापा बिन मेरे कुछ कहे.
Happy Fathers Day
Best Line For Father And Daughter in Hindi
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर को वो है ..
Happy Fathers Day
प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते हैं पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा!
Happy Fathers Day
Beautiful Shayari For Father Daughter
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..
Happy Fathers Day
प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूं विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं!
Happy Fathers Day
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का उसकी रहमत उसका है वरदान पिता.
Happy Fathers Day