वक्त पर अपनी गलती ना मानना बहुत बड़ी गलती है
शुभ रात्रि
See Also : Good Night Shayari
सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में; फिर रात को यादों की हवा चलती है
और हम फिर से बिखर जाते हैं!
शुभ रात्रि!
जब तक हम अपने आप से सुलह नहीं कर लेते, तब तक हम दुनिया से भी सुलह नहीं कर सकते !
शुभरात्रि
See Also : Good Night Hindi Wishes
Good Night Shayari
यकीन रखिये, ऊपर वाले का फैसले हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं. Good Night
चांद का कलर है वाइट; रात को चमकता है ब्राइट;
हमको देता है मस्त लाइट कैसे मैं सुन बिना करें.
गुड नाइट!
Good Night Shayari
ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये,
ज़िंदगी में चलते रहिये और हर दिन कुछ सीखते रहिये
शुभ रात्रि
आपकी जिंदगी की हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी हो!
गुड नाइट
गुड नाईट स्टेटस
तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है, बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं, उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा ..
Good night
अब तो चिराग बुझा दीजिए,
एक हसी ख्वाब देख रहा है राह तुम्हारी
गुड नाइट
रात को मेहनत करने वाला ही, दिन के इम्तिहान में सफल होता है शुभ रात्रि
शुभ रात्रि
रख हौसला वो मंजर भी आएगा, मंजिल भी मिलेगी…
और मिलने का मजा भी आएगा!
शुभ रात्रि
नींद आंखें बंद करने से नहीं नेट बंद करने से आएंगे!
शुभ रात्रि!
खुद को इतना कमजोर मत बनाना कि, दूसरों के एहसान की जरूरत पड़ने लगे !
शुभरात्रि
मैं वो बात हूं जो बनी नहीं मैं वो रात हूं जो कटी नहीं.
Good Night
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
इस सफर में नींद ऐसी खो गई हम न सोये रात थक कर सो गई.
गुड नाइट
लग रहे दूरियां तो क्या हुआ याद… नजरों से नहीं दिल से किया जाता है…
शुभरात्रि
दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है तभी उजाला करता है, तुम भी लड़ो और उजाला करो Good Night
जलाकर हसरत थी राह पर चिराग आरजू के;
हम तन्हा रातों में तेरे मिल्ने का इंतजार करते हैं!
गुड नाइट
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है, कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आ जाता है..!
शुभरात्रि
Good Night Status For Whatsapp
न चाहो किसी को इतना की तुम्हारी चाहत उसकी मजबूरी बन जाये
चाहो किसी को इतना की तुम्हारी चाहत उसके लिए जरुरी बन जाये
गुड नाईट
सपने वह नहीं होते जो हम सोते वक्त देते हैं;
बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते!
शुभ रात्रि !
जिंदगी छोटी नहीं होती बस ख्वाहिश बढ़ जाती है!
**शुभ रात्रि**
देखो फिर से रात आ गयी गूड नाईट कहने की बात याद आ गयी
बैठे थे गुम सुम होकर चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी ।
यह संघर्ष की जो चलता है, वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है!
शुभरात्रि
Best Good Night Whatsapp Messages In Hindi
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ, आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ…
गुड नाइट..!!!
जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती; बस जीने की वजह बदल जाती है!
आपकी रात शुभ हो
Good Night
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
हमें हर संभल को, समय देना चाहिए,
क्योंकि क्या पता कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो!
शुभ रात्रि..
Good Night Status Photo
नहीं पता कौन सी बात आखरी हो; ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो;
याद करके इसलिए सोते हैं सब को; ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो;
शुभ रात्रि!
Good Night Shayari Wallpaper
ख्वाब और हकीकत में सिर्फ इतना फर्क है,
ख्वाब टूट जाते हैं, हकीकत तोड़ देती है.
शुभ रात्रि!
निकल गया है चांद और निखर रहे हैं सितारे; सो गए हैं पंछी और सुंदर है नजारे;
सो जाओ आप भी और देखो सपने में नए-निराले!
शुभ रात्रि !
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बात में,
कुछ तो राज़ ज़रुर है इन काली काली रात में!
शुभ रात्रि !!!
एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर खो देंगे कि जब वो मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूं?
Good Night
Good Night Heart Touching Shayari
दिल में बुराई रखने से बेहतर है, आप अपनी नाराजगी जाहिर कर दो..!!
**शुभ रात्रि**
Good Night Status For Whatsapp
Funny Good Night Status in Hindi
जिंदा रहे तो सुबह फिर परेशान करेंगे और
अगर परेशान न करें तो समझ जाना कि हम अभी सो रहे हैं
Good Night
गुड नाईट स्टेटस व्हाट्सएप्प
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ.
गुड नाइट