Contents
90+ Father Son Quotes In Hindi
पिता ने समझा मुझे, जब सब ने दिया था नकार,
बेमकसद था जीवन मेरा, पिता ने दिया मुझे आकार।
खुशियां ही खुशियां है वहां,
मेरे पापा का साथ है जहां।
दिल में पिता का प्यार है और सिर पर हाथ,
दुनिया में और क्या चाहिए, जब है उनका साथ।
मेरे बेटे का साथ पाकर मैं सम्पूर्ण हो गया,
एक ही सपना था मेरा जो अब पूरा हो गया।
पिता के होने से बढ़ती है शान,
बेटा हो लायक तो ऊंची होती है आन
परिवार होता है आबाद दोनों के होने से,
पिता और बेटे से जुड़ा है घरानों का मान।
सख्त होते है पिता बेटों के लिए,
बनाते हैं नियम उनके जीवन के लिए
बेटों ने कभी नहीं समझा हो लेकिन,
पिता होते ही हैं बेटों को सहारा देने के लिए।
बेटा होकर मैंने पिता को मान दिया,
उनका जीवन उधार है मुझ पर,
मैने भी स्वीकार किया।
बेटे के लिए जान वार दूं,
वो कहे तो जीवन हार दूं,
उसमें बसी है जान मेरी,
बेटे के लिए दुश्मनों को भी मान दूं।
पिता हैं तो सब हैं यहां,
जीवन पूरा हर ख्वाब है जवां,
पिता के होने से है ईश्वर का साया,
पिता के लिए वार दूं मैं अपना जीवन सारा।
बेटा मिला तो पाया नया प्यार,
मेरा बेटा है मेरा पूरा संसारखुदा से मेरी यही दुआ है,
मेरे बेटे को मिले खुशियां अपार।
बेमतलब सी इस दुनिया में बेटा तू ही मेरी शान है,
मेरा वजूद है क्या, बस तू ही मेरी पहचान है।
दुनिया में मेरी जितनी शोहरत है,
बेटा सब तेरी बदौलत है।
See Also:
Father Daughter Quotes in Hindi
Miss U Papa Status
Interesting Father Son Quotes In Hindi
दिल का टुकड़ा है तू, लेकिन बड़ा शैतान है,
बेटा तू है मेरी जिंदगी, लेकिन करता मुझे परेशान है,
तेरे कारण पड़ती है मुझे तेरी मां से डांट,
अब मैं नहीं खिलाऊंगा तुझे तेरी फेवरेट चाट।
जो जले वो आग है,
जो बुझे वो राख है,
मेरे हर रंग में जो मेरे साथ है,
वही तो मेरा बाप है।
बेटा तुम बच्चे ही रहोगे,
अक्ल के थोड़े कच्चे ही रहोगे,
हर शैतानी में भले ही तुम्हारे साथ हूं,
लेकिन मत भूलो मैं तुम्हारा बाप हूं।
रात को जाते हो, सुबह को आते हो,
कभी समय पर खाना नहीं खाते हो,
जीवन ऐसे नहीं चल पाएगा,
बेटा ऐसा ही रहा, तो रूटीन बिगड़ जाएगा।
बेटा तुम एक काम करो,
खाओ पियो और आराम करो,
तुम्हें बिगाड़ने की तोहमद मुझपर ही लगनी है,
तुम्हारी माँ की डांट मुझे ही खानी है।
Father Son Quotes For birthday In Hindi
उदासियों की चादर न तुमको भाए,
गम का साया न तुम तक आए,
तुम मेरा गर्व हो, तुम मेरी शान हो,
तुम ही तो बेटा मेरा मान हो,
प्यारे बेटे तुमको जन्मिदन की
हार्दिक शुभकामनाऐं
पापा को जन्मदिन पर बहुत प्यार,
आपने ही तो दिया है मुझे आकार,
जीवन को आपकी समझ से मिली दिशा,
नहीं भूलूंगा कभी आपका ये उपकार।
जन्मदिन की बधाई पापा!
पापा आपने गुस्से से सही, लेकिन हमेशा सही राह दिखाई,
आपको पाकर मैंने दुनिया की सबसे अनमोल चीज है पाई।
जन्मदिन की बधाई पापा!
तुम कितने भी बड़े हो जाओ, मेरे लिए छोटे ही रहोगे,
मैं बुढ़ा भी हो गया फिर भी तुम मेरे ही रहोगे,
नाज तुम पर करता हूं और हमेशा करूंगा,
तुम जियो हजारों साल, बस यही कामना करूंगा।
जन्मदिन की बधाई प्यारे बेटे!
Father Son Quotes In Hindi For Instagram
आपने ही तो मेरा जीवन संवारा है,
मेरे पापा आपसे ज्यादा मुझे नहीं कोई प्यारा है।
जन्मदिन की बधाई पापा!
पापा की छाया में मैं हुआ बड़ा,
उनके सहारे से ही हुआ हूं खड़ा,
कभी भी आपको दुख नहीं दूंगा मैं,
बस, आपका प्यार और आशीर्वाद चाहता हूं मैं
हैप्पी बर्थडे पापा!
पापा का बेटा हूं मैं, वो हैं मेरे हीरो,
आपके जन्मदिन में जो भी करूं, मुझे लगेगा वो जीरो,
क्योंकि, पूरी दुनिया की खुशियां आपकी कदमों में रखना चाहता हूं,
जीवन में न आए आपके कोई गम, हर दम यही दुआ करता रहता हूं।
हैप्पी बर्थडे पापा!