
“इज्जत आप की नहीं आपके पैसो की होती है।”
Golden Words in Hindi

“अभी जो जिंदगी आप जी रहें हो, यकीन करो! बहोत से लोंगो के लिए वो भी एक सपना हैं।”
Golden Words in Hindi for life

“कुछ बनाना है तो काबिल बनो, कमियाबी तो पीछें-पीछें आयेंगी।”
Golden Words for Life

“यह एक सत्य है की, जीवन न्यायपूर्ण नहीँ हैं।”
Golden Thoughts in Hindi

“जो बदल सकतें हैं वहीं आगे बढ़ सकतें हैं।”
Golden Quotes for Life in Hindi

“पहले कठिन काम पुरे कीजिये, आसान काम अपने-आप हो जायेंगें।”
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Golden Quotes in Hindi
“नये दोस्त बनातें रहो क्योकिं कोई नहीं जानता की किस समय किस कंधे की जरुरत पड़ जाये।”
“वहीं काम करे जिसे करकें पछताना ना पड़े।”
तरक्की की तेज़ रफ़्तार में भी
बूढ़े माँ बाप को समय ज़रूर दो
ऐसा ना हो कल तुम्हारे पास
समय हो पर माँ बाप ना हों
संबंध और पानी एक समान होते है । न कोई रंग, न कोई रूप, पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण….
अच्छी बातें कहने से ज्यादा अच्छे कर्म करके दिखाओ, क्योंकि लोग सुनना नहीं., देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
एक सत्य -: ” प्यार आपको कभी कमज़ोर नहीं करता और जो कमज़ोर करे वो प्यार नहीं होता “
पत्थर में एक ही कमी है,
कुछ भी करों, वह पिघलता
नहीं…
लेकिन उसकी एक ही खूबी है
वह कभी बदलता भी
नहीं….
जिस दिन मरोगे ,
अपने साथ एक पेड़ भी लेकर जलोगे
प्रकृति का जो कर्ज है,
वो तो चुका दो यारो…….
जीते जी अपने
दो पेड़ तो लगा दो यारो…..
किसी ने पूछा कि क्या आप लिखतें हैं…
मैंने कहा, हाँ कभी कभी..
जब दिल की बात बोल नहीं पाता..
तब उसे कागज़ पर उतार लेता हूँ..
क्योंकि कुछ लोग सुन नहीं पाते…
मगर पढ़ना जानते हैं…
यह हम पर निर्भर करता है कि हमें हाथी की तरह अपनी ही सोच का गुलाम रहना है या भौरे की तरह स्वतंत्र| अगर हम मानते है और स्वंय पर यह विश्वास करते है कि हम कुछ भी कर सकते है तो हमारे लिए नामुनकिन कुछ भी नही
*बात छोटी है पर समझने लायक है,..!!*
ट्रेन के जनरल डिब्बे से AC डिब्बे की बीच की दुरी कुछ मीटर की होती है..!!
पर इंसान को उसे तय करने में सालो लग जाते है…!!!
एक व्यापारी का आग की वजह से सब कुछ जल कर ख़त्म हो गया, उसने एक बोर्ड लगाया :
*सब कुछ जल गया है पर किस्मत से विश्वास और आत्मविश्वास को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
व्यापार कल शुरू होगा।*