Eid Al-Fitr Mubarak Shayari, Eid Al-Fitr Wishes With Images
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
रमज़ान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं….
हाथ मिलाने से क्या होगा, आज तो गले से लगा
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है…
खुद ना दुनिया को महकाया है, देखों फिर ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को ईद मुबारक!
For Daily Updates Follow Us On Facebook
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना