70% अल्कोहल होते हुए भी सैनिटाइजर, सैनिटाइजर ही रह गया….
और 8% अल्कोहल में
बीयर शराब कहलाती है…
😃😃
सुबह “छलनी” नही मिल रही थी….!!
मैंने…👇
…
मास्क😷पहने – पहने ही चाय पी ली…!
#दिमाग बहुत है पर कभी घमंड नही किया..!!
😆😆😆
टेम्प्रेचर गन को सिर पे 🙄 झेल-झेलकर अब ऐसा लगता है कि..
एक दिन अगर कोई असली गन 🔫 को भी सिर पे लगा दे तो भी कोई डर नहीं लगेगा!
😂😂😂
हर साल…
त्यौहार मेंं छुट्टियां होती है..
इस साल…
छुट्टियां मेंं त्यौहार है! 🤣🤣
2020 का कैलेंडर उतना ही यूज़लेस है,
जितना हमारा बनाया गया
.
.
पढ़ाई का टाइमटेबल हुआ करता था !!
😂😂😂😂😂😂
जो लोग साल 2020 में जिन्दा बच जाएंगे
वो कोरोना संग्राम सेनानी
कहलाएंगे…. 😂😂😂
मेरे दोस्त को कॅरोना हुआ, चलो हो गया होगा,
. . .
पर मुसीबत ये है की वाइफ नेगेटिव,और पड़ोसन पॉजिटिव आई
🤔😛😛😛😛🤔🤪😋👌😆🤣
आज़ तो कोरोना 🦠 ने बचा लिया..
श्रीमतीजी ने पूछा: “मुझसे कितना प्यार करते हो ?”💃🏻
मैंने कहा:- बहौत..
श्रीमतीजी:- खाओ कसम ?? 💁🏻♀️
मैंने कहा:- कोरोना की कसम.. 🙋🏻♂️
झुठ बोलूं तो कोरोना मर जाएं! 😜 😂😂😂😈😂😂😂
आंधी तूफान, कोरोना, भूकम्प, गैसलीक, अम्फान, आग, टिड्डी अटैक ,
अब न्यूज़ आ रही है की हिन्द महासागर के नीचे प्लेट खिसक रही है ,
हे प्रभु 2020 में ही निपटा के मानोगे क्या ?
😧😳🙂😂😂
आगे चलकर पड़ोस से… “सैनेटाइजर” मांगने का चलन भी शुरू होने वाला है…👇 … अंकल…आज हमारे यहां मेहमान आये है, तो मम्मी ने “सेनेटाइजर” की बड़ी बोतल मंगाई है..!! 😆😆😆
अब तो…
आदमी भी आदमी से डरने लगा है..😷
….
औरत से तो पहले ही डरता था …!
😜😜🤣🤣
अजीब लोग भरे पड़े है देश मे
अकेले जा रहे हों तो
मास्क लगा हुआ होगा.. 🍘
पर किसी से बात करते वक़्त
मास्क हटाकर बात करते हैं 🤷😕——-
लॉकडाउन में पानीपूरी नहीं खाई ना, इसलिए
😂😂😂😂😂 कोरोना अगर इस भीषण गर्मी से भी नहीं मरा तो…☀️☀️👇
बरसात के पानी में डूब कर मर जाएगा,
धैर्य रखें…🌧️🌧️🌧️😷🤣
“कोरोना” झेल लिया,🐛 “टिड्डी दल” भी देख लिया🦗
बस एक बार ..👇 “डायनासोर” भी देख लूँ…🦖
फिर आराम से …👇 …
झोला उठाकर… मास्क 😷पहनकर हिमालय निकल लूंगा..!! 🤗😆😆
कोरोना का तो पता नहीं
पर जिस हिसाब से
पिछले दो महीनों से फ़ोन में चिपका हुआ हूं..
अंधा होने के नही तो, मोतियाबिंद होने के पूरे चांसेस हैं..
😂😂
डॉक्टर : बाकी सब तो ठीक है बस तुम्हारी बॉडी में पानी की कमी है
…. लड़की : हाँ बहुत दिन हो गए लॉकडाउन में पानीपूरी नहीं खाई ना, इसलिए
हे पार्थ, तुम कर्म करते रहो,फल की चिंता मत करो।
क्योंकि, वो तो लोकडाऊन खुलते ही तुम्हें मारकेट से मिल ही जाएंगे।😁😂’
इतनी गर्मी🔥है कि मन कर रहा है😎
यहां से Copy हो कर🤗शिमला में paste हो जाऊं..
🤣🤣
जब गांव के लोग स्कूल को “ईस्कूल” बोलतें थे..
तब सभी हंसते थे 🤭
लेकिन अब सभी बच्चें.. “ई-स्कूल” से ही पढ़ रहे हैं! 🤓 📱📶📚 ….😂😂😂
अजीब दौर आया है,
जो बीमार है.. वो अकेला रहेगा
और जो अकेला है.. वो बीमार नहीं रहेगा!
हे प्रभु तेरी लीला! 🙏🏼 😂😂😂😂😂
दो महीने से मास्क 😷 को टांगते हुए ऐसा लगने लगा है की…👇….
कान का डिजाइन भगवान् ने,
“मास्क” के लिए ही बनाया था..!!
😆😆😆
🤞😛🙋♂️
वाह रे प्रभु तेरी लीला
पहले कहते थे। निगेटिव लोगों से दूर रहो।
अब कहते है। पोजिटीव लोगों से दूर रहो।
प्रिय मोदी जी
अब एक “मायका स्पेशल” ट्रेन 🚆 या बस 🚌 भी चला दो ऐसा न हो की जो महिलाएं गर्मी की छुट्टियों में मायके नहीं जा सकी वो मजदूरों की तरह गुस्से में घर से पैदल ही नहीं निकल जाए…? 🏃🏻♀️🏃🏻♀️🏃🏻♀️🏃🏻♀️🏃🏻♀️🏃🏻♀️🏃🏻♀️🏃🏻♀️🏃🏻♀️
🤣🤣🤣🤣😂😂🤣
अब पैंट शर्ट नहीं चलेगा…
धोती कुर्ता लूंगी मे आफिस आना ..ठीक है..
पूर्ण स्वदेशी😁😂
After lockdown ::
लड़के वाले : जी ये है हमारा बेटा राकेश !! 😊
लड़की का बाप :🧐तू… तू तो वही हैं ना जो दारू🍾 की लाइन में था लॉक डाउन में???_