Best 2 line Sad Hindi Shayari, Dard Shayari, Status, Images
Dard Shayari For Lovers

♥️🌹जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़।🌹♥️
🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹
For Daily Updates Follow Us On Facebook

अक्सर वहीं लोग आपको छोड़ देते है जो बहुत जल्दी साथ साथ चलने का वादा करते है

जो हाथ आपके हाथों को बेवजह मरोड़े….
उस हाथ को छोड़ना ही बेहतर होता है

कभी कभी सब कुछ जानने से अंजान बने रहना सही होता है…

उसकी आदत भी कमाल की है साहब….
मोहब्बत छुप के करती थी….
और नफरत सरे आम

यूँ टूटना आसान नहीं था हमारा थक गए थे सफाइयाँ देते देते…

ज़िन्दगी पहले भी चल रही थी
ज़िन्दगी अब भी चल रही…
फर्क ये है बस..
पहले खुद के लिए जीते थे…
अब दूसरों के लिए..
गर शौक चढ़ा है इश्क़ का तो इम्तेहान देना तुम।
बारिश में भी मेरे अश्क़ों को पहचान लेना तुम।
हमारी नेकियों का क्या बनेगा__?
हमारे गांव में नदी नहीं है__
हादसे कुछ दिल पे , एेसे हो गये ..
हम समंदर से भी, गहरे हो गये .
मैंने उस गली में जाना छोड़ दिया
जिसमें लोग प्यार के नाम पे धोखें वालें पत्थर मरते है
मेरी बेताबी पे चैन से सोने वालो
मेरी बददुआ है तुम्हे भी इश्क हो जाये..
बेटिया अनपढ़ ही रख ली सारी____√
माँ ने काम के लालच में_
❤ *एक बात पुछू , इम्तहाँ लेते हो मेरे सब्र का या सचमुच मेरी याद नही आती ..!!*
*मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर*
*बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है*
सबूत हर इक बात का देना पड़ रहा है,
भरोसा वाक़ई, बुरे दौर से गुज़र रहा है .
See Also: Top 100 Sad shayari Collection
ठहाके छोड़ आये हैं अपने कच्चे घरों मे हम…!
रिवाज़ इन पक्के मकानों में बस मुस्कुराने का है..
वो भी क्या दिन थे 🏃♂जिंदगी ने ऐसी चाबी भरी की खुद से भौत दूर निकल गए
काश के वो दिन लोट के आये
अपनी वफ़ा का इतना दावा ना किया कर, पगले….
मैंने रूह को जिस्म से बेवफाई करते देखा है.
दिलो पे राज करने वाले
अकसर दिल से फकीर होते हैं
*गलती जीवन का एक पन्ना है*
*लेकिन रिश्ता पूरी किताब है*
*जरुरत पड़ने पर*
*गलती का पन्ना फाड़ देना*
*लेकिन एक पनने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना*
एक लड़की दूसरे घर जाकर पता नही कितनी ख्वाहिशें दिल में दफन कर लेती है…
ना वो ससुराल वालों को बता सकती है.. ना माँ बाप को…
किसी जिग्सा पज़ल सी है ये दुनिया____
मैं इक टुकड़ा हूँ पर जाने किधर का___
टूटते रिश्तों के मकां को यूँ समझिये.,
हर शख़्स को ये गुमान कि उसी ने छत को थाम रखा है.!
Sad Shayari For WhatsApp Status

गुनाह ए इश्क़ के हक़दार हम दोनों ही थे,,,
फिर उन्हें महफिलें ओर हमें तन्हाई क्यूँ मिली,
मैं भी खरीदुंगा वक़्त से तेरे लिए कुछ वक़्त के लम्हें ।
तू बस अदा कर देना उनमे कीमत मेरे इंतज़ार की ।
See Also: Top 111 Sad Hindi Shayari
जिनकी तमाम उम्र अंधेरा निगल गया.,
उनकी चिता जली तो बड़ी रोशनी हुई.!
आँगन में होती तो हम गिरा भी देते.,
कमबख़्त इंसानो ने दीवार दिल में बना रखी है.!
फ़िर कोई नक़ाब पहना है चेहरे पे____
वरना___
इस तरह मेरे पहले तो कभी न हुये
ना मरने की ख़्वाहिश , जीने की ना तमन्ना बाक़ी है ..
मेरे खुदा मुझपे ये तेरी कैसी मेहरबानी है ….
हम उतने ही अधूरे से, जितना तुम हमारे बिना पूरा होने की कोशिश करते हो.
सारी उम्र तो कोई जीने की वजह नहीं पूछता.,
लेकिन मौत वाले दिन सब पूछते है कि कैसे मरा.!
शहर में जाकर पढ़ने वाले भूल गए ,
किसकी माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था !!
मोहब्बत करना हमारे बस में नही है
लेकिन उस मोहब्बत से दूर चलें जाना हमारे बस में है
मुझे भी पता है कि तुम मेरी नही हो,
इस बात का बार बार एहसास मत दिलाया करो,
सितम की ये इंतेहाँ देखे ज़माना भी…
के जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला…!!
जो सिल सके मेरा टूटा दिल.,
मुझे उस रफूगर की तलाश है.!
कोई कितना भी हिम्मत वाला क्युँ ना हो “साहिब
रुला ही देती है किसी खास “इंसान” की कमी
ऐसा नहीं के वो मेरे शहर नहीं आती.,
बस मुझ तक उसके आने की खबर नहीं आती.!मैंने भी छोड़ दिया है बुलाना उसको.,
जब वो आ के भी मेरे घर नहीं आती.!
उसने बहाने से एक हाथ छुड़वाया..
मैंने आहिस्ता से दूसरा भी छोड़ दिया..
*एक अर्से के बाद हम हँसे,*
*वो भी अपने हाल पर।।*😅
See Also: Top 100 Hindi Sad Shayari
टूटकर चाहने वाले टूट जाते हैं
और
दगाबाजों के बिस्तर पर मोहब्बत नाचती है….
तेरी इस उदासी से किसी का दिल टूट जाता है
तेरे ना मुस्कराने से वो खुद से भी रूठ जाता है
अगर हुई है कोई खता तो दे ज़ी भर के सजा
पर तेरे एक बात ना करने से कोई टूट जाता है
Sad Shayari Images For Facebook

दर्द को भी आधार कार्ड से,जोड़ दो साहेब
जिन्हें मिल गया हो, उन्हें दुबारा ना मिले…❤
टूट कर कभी ना चाहना किसी को दोस्तों.,
जान-जान कहने वाले ही अक्सर बे-जान कर देते हैं.!
जो होकर भी ना हो.. उसका होना कैसा..
नाम के रिश्तों से शिकवा कैसा..रोना कैसा..
अपनो को भुलाने के लिए लोग दुश्मनों को भी गले लगा लेते हैं.!!!
ये तो वक़्त का है फेर।
कोई कोई आबाद हुआ इश्क़ में।
मगर लाखो , मिट्टी की तरह ढेर।
शौंक नहीं रहा अब सजने सवरने का,
कपडे कहाँ रखे हैं वो बताने वाली चली गई…
#माँ
अभी तो मोहब्बत होने लगी है हैसियत देखकर.,
कुछ दिनों बाद मोहब्बत हुआ करेगी वसीयत देखकर.!
ज़रूरी नहीं मुर्दों को क़ब्रों में ही दफ़नाया जाय..
जिस्मों में भी छोड़ दी जाती हैं कुछ लाशें…..
See Also: Incredibly Sadness Status
अब उनके दिल पे लग जाती है हमारी बातें…
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है
*तेरी नफरत में वो दम नहीं, जो मेरी चाहत को मिटा दे ए सनम, ये मोहब्बत है कोई खेल नहीं, जो आज हँसके खेला और कल रोके भुला दें.!!*
मद्धम हुई तो और निखरती चली गई.,
ज़िंदा है एक याद जो मरती चली गई.!
रूह चाहती है, तेरे आगोश में समा जाऊँ…
पल भर को गुफ्तगू हो, फिर सदियों के लिए सो जाऊँ.
मैं चुपके से टूट गया.,
गिरता तो शोर होता.!
आँसू 😢बनके छलका जाए
दिल का पैमाना💔
इश्क़ में है इतने सदमे
दिल ने ना जाना 💔अब इक पल की भी दूरियाँ
मुझसे सही जाए ना
दर्द भरी तन्हाईयाँ 💔
मुझसे सही जाए ना
सुन 🗣️पगली” अगर खुशी मिलती हैं
तुझे बात 🗣️नही करने से
तो आज के बाद हम किसो को तकलीफ नही देगे
ना कोई फोन📲 ना कोई मैसेज📜
खुश रहो
हमारा क्या ह जी लेगे ऐसे ही
कभी उसकी फोटो देख के तोह कभी उसके खत के सहारे हुम् शरीर मे सांसे भर लेते थे ।
आज सांसे भरना भूल गयी उनसे मिलने की जिद्द में
*जब दिल ग़ैरों से लग जाए तो…….*
*अपनों में कमियाँ नज़र आने ही लगती हैं..
बड़े हो चुके होने का एहसास दिला के जिंदगी, झिंझोड़ देती है…
बचपन तब ही ख़त्म हो जाता है जब, माँ डाँटना छोड़ देती है…
शायरी समझते हो जिसे आप सब..
वो मेरी किसी से अधूरी मुलाकात है..
सब्र रखो मेरे यारों वो दिन भी आएगा …..
जब टूट कर बिखरने का एहसास तुम्हें मेरी याद दिलाएगा ….
फटी चादर के सुराखों से झांकते हुए….,
देखे हैं मैंने कुछ बच्चे सर्दी से कांपते हुए….!
Sad Love Shayari For Lover

उसे गुरुर है दुनिया दीवानी है उसके हुस्न पर,,
मुझे अफसोस है मैंने सिर्फ उसका दिल चाहा था..
पत्थर दिल हैं साहब पत्थर दिल😢
यहा प्यार की बाते ना करो अब.!!!
दिल के जख्म इतने गहरे हो गए जनाब की अब तोह किसी खरोच का पता भी नही चलता ।।
काश कोई डाकिया खुदा का भी होता ।
जो विदा हो गये दुनिया से उनका पैगाम लाता ।।
*कभी -कभी*
कभी कभी मन करता है
कोई हो जो उठ जाए सुबह मुझसे पहले मेरे लिए
ताकि मै सो सकूँ सुकून से
कोई हो जो कह दे सबसे
धीमे स्वर में फुसफुसा कर
सोने दो उसे थकी हुई है बहुत
उसे आराम करने दो
और सोती रहूँ मै चैन से
बुन लूँ कुछ ख्वाब अनदेखे से
अनजाने अधूरे से
कोई हो जो कर ले मेरी जगह मेरी फिकर
कोई हो जो उठा लेने को हो तत्पर…
मेरी थकान मेरी चिंताए मेरे रंजो गम…
कितना सुकूँ होता है ये जानकर कि कोई है जो सब संभाल लेगा
बस कोई हो जो कह दे मै हूँ ना
मन स्वार्थी हो जाना चाहता है
*कभी कभी बस कभी कभी*
*आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की,*
*हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।*
*एक तुम ही न मिल सके वरना…*
*मिलने वाले तो बिछड़ बिछड़ के मिले..
दुख तो तब हुआ जब उन्होने इजहार सुनने से पहले रोते रोते बोला कि हमें तुम्हारी कोई बात नही सुननी।
देके चंद सिक्के मेरी नींद हराम करती है….
ज़िंदगी मुझसे रोज़ एक सौदा कमाल करती है…
दौलत और मुफ़लिसी दोनो अपना अपना काम करे ….
एक करे अपना बेगानो को , अपनो को बेगाना एक करे
वफ़ा भी करना हो किसी से तो जनाब दौलत ज़रूरी है …..
मुफ़लिसों की तो वफ़ा को भी दुनिया मतलबी समझती है…
Dard Shayari In Hindi

नजर अंदाज ही करना चाहते हो तो हट जाते है नजर से,
एक दिन इन्हीं नज़रों से ढूंढोगे जब हम नजर नहीं आयेंगे
कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखें…
छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.
*यूँ तो ए ज़िन्दगी…तेरे सफर से शिकायते बहुत थी*,
*मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी*
😡ग़ुस्सा इतना की तुमसे
कभी बात ना करूँ,😢फिर दिल में तेरी फिखर इतनी
की किसी की एक भी ना सुनो,💔
*”निभाएँ किस तरह रिश्ते,समझ में कुछ नहीं आता,*
*किसी से दिल नहीं मिलता,कोई दिल से नहीं मिलता..
*जाने क्या था जाने क्या है, जो मुझसे छूट रहा है…*
*यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है .
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे ,
कान लगाकर नहीं ,
दिल लगाकर सुनो !
दिल में चुभ गए अल्फ़ाज़ जब उन्होंने कहा तुम्हारी आदत है मगर तुमसे इश्क़ नहीं !!
उस ने भी कभी नींद से रिश्ता नहीं रखा,
मैंने भी कोई ख्वाब मुक्कमल नहीं देखा.!
मैं__अफसोस हूँ तुम्हारा___
और तुम_ _मेरी काश !!
ज़िंदगी इक दर्द है…..
कभी दिल का..
तो कभी बदन का…
रो दूँ अगर तुम्हारे सामने तो समझ जाना तुम,
कि मेरी बर्दास्त करने की वो आखरी हद थी !
❤मोहब्बत में वो पल बहुत खूबसूरत होता है,
जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता है…❤