2 Line Happy Janmashtami Status, Happy Janmashtami Wishes
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
See Also:
Janmashtami Wishes
Janmashtami Shayari
Janmashtami Quotes
Krishna Janmashtami Status Video
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।।
Happy Janmashtami
पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।।
Happy Janmashtami
राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले।।
Happy Janmashtami
2 Line Happy Janmashtami Status
माखन चुराकर जिसने खाया ,
बंसी बजाकर जिसने नचाया ,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की ,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।।
Happy Janmashtami
माखन -चोर नन्द -किशोर , बाँधी जिसने प्रीत की डोर ,
हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी , आओ उनके गुण गायें ,
सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।।
Happy Janmashtami
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।।
Happy Janmashtami
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है
Happy Janmashtami
Happy Krishna Janmashtami Status
जय हो मुरली धर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की।
Happy Janmashtami
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव…!!
Happy Janmashtami
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”
Happy Shree Krishna Janmashtami
Happy Janmashtami Wishes
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.।।
Happy Janmashtami
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।
Happy Krishna Janmashtami
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।
Happy Janmashtami
Best Happy Krishna janmashtami Quotes For Friends & Family
कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम है
ऐसे श्री कृष्ण भगवन को हम सब का प्रणाम
Happy Janmashtami
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।।
Happy Krishna Janmashtami
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए
Krishna Janmashtami
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
Krishna Janmashtami
वाह रे मेरे साँवरे,
तू और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तू उसी की जान ले।
राधे राधे