Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi

Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi

हिंदी में रोमांटिक शायरी

romantic shayari, hindi romantic shayari, best romantic shayari, latest romantic shayari, Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi, Dil Shayari Image For Facebook, Romantic Shayari For WhatsApp Status

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे…अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।


वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी , फिर क्यों उसे चाँद और मुझे आवारा कहते हैं लोग ?


जी करता है मुफ्त में ही उसे अपनी जान भी दे दूँ .इतने मासूम खरीददार से क्या लेन – देन करना .


खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है, वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं.


मेरे बारे में इतना मत सोचना , दिल में आता हूँ , समझ में नही ।


“काश तुम मेरे होते?” साँस थम जाती गर ये लफ्ज तेरे होते.


वो मुझे नफ़रत करें या प्यार करें, मैं तो एक दीवाना हूँ.


दूर बैठ रहोगे, पास न आओगे कभी,ऐसे रूठोगे तो जान ले जाओगे कभी.


थोड़ी थोड़ी ही सही मगर बातें तो किया करो ,चुप रहते हो तो भूल जाने का एहसास होता है.


बात इतनी सी थी ,कि तुम अच्छे लगते थे. अब बात इतनी बढ़ गई,कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता.


वो मेरे दिल से बाहर निकलने का रास्ता न ढुंढ सके ,दावा करते थे जो मेरी रग-रग से वाकीफ होने का.


कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते हो.


romantic shayari, hindi romantic shayari, best romantic shayari, latest romantic shayari, Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi, Dil Shayari Image For Facebook, Romantic Shayari For WhatsApp Status

कभी तो हिसाब करो हमारा भी ,इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में.


दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी ।


दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी ।


कुछ तुम्हारी निगाह काफिर थी,कुछ मुझे भी खराब होना था।


लबों से लब मिल गए लबों से लब सिल गए ,सवाल गुम, जवाब गुम, बडी हसीन रात थी .


हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का, कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो।


इश्क की पतंगे उडाना छोड़ दी .वरना हर हसीनाओं की छत पर हमारे ही धागे होते.


नज़र से दिल में उतरना, बड़ी बात नहीं,जो रूह में उतरो, तो कोई बात बने.


ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम ,कि मुझे जीने के लिए सांसो की नही तेरी जरुरत है .


हक़ से दे तो “नफरत” भी सर आंखों पर ,खैरात में तो तेरी “मोहब्बत” भी मंजूर नहीं ।


Romantic Shayari On Love

romantic shayari, hindi romantic shayari, best romantic shayari, latest romantic shayari, Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi, Dil Shayari Image For Facebook, Romantic Shayari For WhatsApp Status

तेरी सूरत को जब से देखा है मेरी आँखों पे लोग मरते हैं.


तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना, हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है !!


तू Reply नही दे रही इसका मतलब ये नही की attitude है तेरे में, तुझे डर है की तू मुझसे प्यार ना कर बैठे.


जिसकी सजा सिर्फ तुम हो ,मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है .


तेरी आँखों से दो घूंट शराब क्या पी ली ,दिल को चढ़ गया इश्क का जहर .


ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे.


इश्क़ तो बस नाम दिया है दुनिया ने, एहसास बयां कोई कर पाये तो बात हो .


कहाँ से लाएँ अपनी बेगुनाही के पक्के सबूत,दिल, दिमाग, नजर सब कुछ तो तेरी कैद में हैं।


धड़कनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,अभी तो पलकें ही झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.


खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है ।


कैसे हो जाऊँ मैं तुम से जुदा, धडकन के बग़ैर कोई जिन्दा रह सकता है भला.


Romantic Shayari On Love

romantic shayari, hindi romantic shayari, best romantic shayari, latest romantic shayari, Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi, Dil Shayari Image For Facebook, Romantic Shayari For WhatsApp Status

इतनी मिन्नतों के बाद रुबरू हुए हो,समझ नही आता तुम्हे देखूँ या तुम मे खो जाऊँ .


ये नजर नजर की बात है कि किसे क्या तलाश है ,तू हँसने को बेताब है , मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है.


मेरी बात सुन ‪पगली‬‬ अकेले ‪हम‬‬ ही शामिल नही है इस ‪जुर्म‬‬ में, जब नजरे‬‬ मिली थी तो ‪मुस्कराई तू‬‬ भी थी.


हमने तो उस शहर में भी किया है इंतज़ार तेरा,जहाँ मोहब्बत का कोई रिवाज़ न था….!


उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए ,…अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे .


नजर में डूबके न आ सके किनारे पे,अजी हम मर गये थे आपके इशारे पे.


वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!


न जवाब न कोई सवाल रहता है ……मुझे सिर्फ तेरा ख़याल रहता है.


दिल मे छूपा रखी है मोहब्बत काले धन की तरह, खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये.


पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे , बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता.


बदले नहीं जज्बात मेरे वक़्त के साथ तुझे बेपनाह प्यार करने की ख्वाइश आज भी है.


मेरा होकर भी गैर की जागीर लगता है,दिल भी साला मसला-ऐ-कश्मीर लगता है.


तमाम शर्तों पे जो मिले, वो किस काम की बेशर्त जो मिले, उसी मोहब्बत पे दिल हारूँ.


romantic shayari, hindi romantic shayari, best romantic shayari, latest romantic shayari, Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi, Dil Shayari Image For Facebook, Romantic Shayari For WhatsApp Status

“कुछ नहीं है ख़ास इन दिनों,
तुम जो नहीं हो पास इन दिनों…”


अब उठती नहीं हैं आँखें, किसी और की तरफ …पाबन्द कर गयीं हैं शायद, किसी की नज़रें मुझे.


आ मिलकर दुआ करे हमारे प्यार के लिए…. एक हाथ तेरा और एक हाथ मेरा हो.


कहने देती नही कुछ मूह से मोहब्बत तेरी,लब पर रह जाती हे आ के शिकायत तेरी.


ना जाने वो कौन सी डोर है, जो तुझ संग जुङी है.दूर जायें तो टूटने का ङर है, पास आयें तो उलझने का डर है.


वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं.


मैंने गले में सारे ताबीज डाल के देखे हैं पर, जो तेरी यादों को रोक सके वो धागा मिला.


यूँ तो हर बात सहने का जिगर है ,बस एक तेरा नाम है जो मुझे कमजोर कर देता है .


मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी.


शुक्र है कि ये दिल सिर्फ़ धड़कता है,अगर बोलता तो कयामत आ जाती.


दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती, ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है .


यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर , तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये.


romantic shayari, hindi romantic shayari, best romantic shayari, latest romantic shayari, Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi, Dil Shayari Image For Facebook, Romantic Shayari For WhatsApp Status

वो सामने है मेरे , और मुझ से जुदा भी है. वो गुनहगार है मेरा और खुदा भी है.


मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है ।


मेरी ही तसवीर बनानी थी मुझे ,पर उसमे न जाने क्युं सभी रंग तुम्हारे निकलें.


तुमको आता है प्यार पर गुस्सा ,मुझे तो गुस्से पर प्यार आया है .


तुमको आता है प्यार पर गुस्सा ,मुझे तो गुस्से पर प्यार आया है .


दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना !


हो न हो कुछ तो खास बात है तुझमें,वरना यू रगों मै हर कोई बहता नहीं।


दो बूंद मेरे प्यार की पी ले,जिन्दगी सारी नशे मे गुज़र जाएगी.


हाथ पकड ले पगली अभी तेरा हो सकता हूँ, भीड़ बहुत है खो भी सकता हूँ.


मेरी़ ना रात कटती है , ना ज़िन्दगी वो पगली मेरे वक़्त को इतना धीमा कर गयी.


romantic shayari, hindi romantic shayari, best romantic shayari, latest romantic shayari, Top 80 Romantic Shayari In Hindi, Love Shayari in Hindi, Dil Shayari Image For Facebook, Romantic Shayari For WhatsApp Status

मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए ,तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है।


जानता हूँ तुम सो गई हो, मुझे पढ़ते हुए ,मगर मैं रातभर जागूँगा, तुम्हे लिखते हुए ।


राज़ खोल देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश मोहब्बत की जुबां होती है.


उसकी निगाहों में इतना असर था ,खरीद ली उसने एक नज़र में ज़िन्दगी मेरी.


काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,बात करना न सही , देखना तो नसीब होता.


अजीब रंग में गुजरी है जिंदगी अपनी.दिलो पर राज़ किया और मोहब्बत को तरसे.


तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है.


न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर .तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।


इश्क़ तो बस नाम दिया है दुनिया ने, एहसास बयां कोई कर पाये तो बात हो .