Cheer Ke Baha De Lahu Dushmano
चिर के बहा दो लहू दुश्मनों के सीने का, यही तो अंदाज हैं यादव होकर जीने का।
चिर के बहा दो लहू दुश्मनों के सीने का, यही तो अंदाज हैं यादव होकर जीने का।
यादव की ताकत से पूरा ब्रह्ममाड डोलता हैं, ये हम नहीं हमारा इतिहास बोलता हैं।
अकड़ तो छोटे मोटे दिखाया करैं, यादव के बालक तो सीधा गदर मचाया करैं।
फूल वही चुन पाता हैं, जो काटों से टकराता हैं, जो कांटो से टकराता हैं, वह यादव कहलाता हैं।
श्री किशन जी के वंशज हैं, हम यदुवंशी कहलावें यादव ने इस दुनिया में शेर कहकर बुलावें ।।
यादव कन्हैया के दीवाने हैं, तान के सीना चलते हैं ये द्वारकाधीश का जंगल हैं, यहाँ शेर मुरलीधर के पलते...