ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर सो सकते हो एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हें चाहते हैं दिल से रिश्ते पैसों के मोहताज़ नहीं होते क्योंकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देती है