हमें तो अपनों ने लुटा, गैरों में कहाँ दम था

हमें तो अपनों ने लुटा, गैरों में कहाँ दम था,
अरे हमने तो उसकी भी अकड़ तोड़ दी थी, जिसका नाम यम था।