चलो बाँट लेते है सब आधा आधा …
खुशियाँ तुम ले लो गम मैं रख लेता हूँ …
हंसी तुम ले लो आंसूं मैं पी लेता हूँ …
नींद तुम ले लो ख्वाब मैं सजा लेता हूँ ..
साँसें तुम ले लो जिस्म मैं रख लेता हूँ ….
गर बाकी कुछ रहा हो तो माफ़ करना ….
बेहिचक तुम आ के वो सब कुछ ले लेना ….
बस एक गुजारिश ….
कभी अलविदा मत कहना.