Contents
- एक आदमी झूठ पकड़ने वाला रोबोट खरीद कर लाया जो आदमी को झूठ बोलने पर थप्पड़ मारता था उसने रात के खाने के समय पर इसका परीक्षण करने की सोची!
- बाप: बेटा, आज तुम स्कूल के समय पर कहाँ थे?
- बेटा: स्कूल में ही था पापा!
- रोबोट ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया!
- बेटा: बताता हूँ! दोस्त के साथ डी.वी.डी पर पिक्चर देख रहा था!
- बाप: कौन सी?
- बेटा: कुंग -फु -पंडा!
- रोबोट ने फिर से बच्चे को थप्पड़ मार दिया!
- बेटा: ठीक है बताता हूँ, ये एक अश्लील पिक्चर थी!
- बाप: क्या? जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो मुझे पता भी नहीं था की ऐसी पिक्चर भी होती है!
- रोबोट ने बाप को एक थप्पड़ मार दिया!
- माँ: हा हा हा कर हंसने लगी, आख़िरकार बेटा तो ये तुम्हारा ही है न!
- और रोबोट ने माँ को थप्पड़ मार दिया! 😀