टीपू सुल्तान, Tipu Sultan Quotes That Will Inspire You In Hindi

टीपू सुल्तान, Tipu Sultan Quotes That Will Inspire You In Hindi

मैसूर के पूर्व शासक टीपू सुल्तान को एक बहादुर और देशभक्त शासक के रूप में ही नहीं धार्मिक सहिष्णुता के दूत के रूप में भी याद किया जाता है.
टीपू सुल्तान

हर कोई शेर जैसा जिगर नहीं रखता
जो खुद तलवार हूं वह खंजर नहीं रखता
जो शौक करता है पीने का जाम ऐ शहादत
वह खौफ दुश्मन का अपने अंदर नहीं रखता.
टीपू सुल्तान


मौत से पहले उसने ऐसा जुमला कहा था जो सोने के पानी से लिखने काबिल है
मेरे नजदीक शेर की 1 दिन की जिंदगी गीदड़ की 100 साल की जिंदगी से बेहतर है टीपू सुल्तान की लाश पर अंग्रेज कर्नल पांव रखकर कहा था कि आज से हिंदुस्तान हमारा है.
टीपू सुल्तान


आप कैसे भुला सकतें है
अंग्रेजों के खिलाफ पहली तलवार उठाने वाले
शहीद टीपू सुल्तान को.
टीपू सुल्तान


आजादी की आग थी दिल में और जंग का इरादा था
शेरों सी ललकार थी उसकी खून में उबाल ज्यादा था.
टीपू सुल्तान


था हिंद का शेरे बब्बर वह टीपू सुल्तान
जरूरत से जिसकी फिरंगी हो जाए परेशान
हिम्मत है वह की बातिल से टकराए अकेला दुश्मन के लिए लाश भी छूना ना हो आसान.
टीपू सुल्तान