भगवान सुप्रभात फोटो, भगवान गुड मॉर्निंग फोटो, Shubh Prabhat God Images

God-images, or conceptions of deity, have existed in different societies since ancient times. Different cultures and religions have created various representations of their divine beings, often through art forms such as sculptures, paintings, and carvings. Over the centuries, these images have served as spiritual symbols that help people connect with a higher power. In some religions, god-images are used to personify concepts such as love and justice, while in others they offer insight into divine mysteries.

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग, Shubh Prabhat God Images

सुप्रभात
कामयाब होना है तो एक बात गांठ मान लो,
पाव भले ही फिसल जाए
लेकिन जुबान कभी नहीं चलनी चाहिए |

सुप्रभात
आपके संस्कार बताते हैं कि आपकी परवरिश कैसी है आपकी परवरिश बताती है आपका परिवार कैसा है |

सुप्रभात
जब तक हार की परवाह करोगे, जीत भी नसीब नहीं होगी |

सुप्रभात
जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं तब तो अनुष्का शाम तक भी बढ़ा देते हैं
ताकि वह अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बने |

सुप्रभात
तन से हारने पर सभी जीत जाते हैं लेकिन जो मन से हार जाता है वह जिंदगी भर नहीं जीत पाता है…

सुप्रभात
हम वाकई एक बेहतरीन स्कूल है मगर कमबख्त फीस बहुत लेता है जीवन में कठिनाई और संघर्ष के बिना कभी अच्छे दिन नहीं आते |

अभिमन्यु की एक बात बड़ी शिक्षा देतीं हैं,
”हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना“ जय सियाराम।
शुभ प्रभात

See Also:
Shubh Ratri Shayari
Morning Thought
Morning Wishes

दामन को फैलाए बैठे हैं,
अल्फाज – ए – दुआ याद नहीं।
मांगू तो अब क्या मांगू,
श्याम तेरे सिवा कुछ याद नहीं।।
सुप्रभात

राम का हूं भक्त, मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं।
गुड मॉर्निंग

जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है, और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की कोई स्थिति विचलित नही कर सकती। सुप्रभात

“जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।”
बम बम भोले

साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा, तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा। शुभ प्रभात

राम जी के विचारों से एक नई क्रांति आएगी,
जन जन में आशा की नई अलख जग जाएगी।
शुभ प्रभात

मेरे सांवरे, तुम खास ही नहीं हर सांस में हो,
रूबरू नहीं पर हर एहसास में हो।
मिलोगे कभी पता नही, मगर हर तलाश में हो,
तलाश पूरी हो ना हो मगर हर आस में हो।।
सुप्रभात

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
सुप्रभात

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी, यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो
सुप्रभात

ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..! हर हर महादेव…🙏 शुभ प्रभात

किसी ने पूछा कि “उम्र” और “जिन्दगी” में क्या फर्क हैं ? बहुत सुन्दर जवाब,
जो बाबाजी के बिना बीती वो “उम्र” और जो बाबाजी के साथ बीती वो “जिन्दगी”। शुभ प्रभात