Zindagi ke din Maa tere bin

‘ज़िंदगी’ के दिन , “मां” अब तेरे बिन (होस्टल लाइफ )
. ♥♥ ♥♥ ♥♥

“नींद” बहुत आती है, पढ़ते-पढ़ते हमे।
मां तू होती तो कह देते कि एक कप चाय बना दे।।
.
थक गए हैं मेस क़ी सुखी रोटी खा-खा के।
मां तू होती तो कह देते आलू पराठे बना दे ।।
.
बंध गए हैं इन रूम की चार दिवारी में।
मां तू होती तो कहती ज़रा बाहर घूम ले।।
.
वही कोशिश रोज खुश रहने/दिखने की।
मां तू होती तो हौले से मुस्कुरा लेते ।।
.
मां परेशानिया तो बहुत-बहुत है यहाँ ।
मां तुझे बताते तो, तुझे भी रुला देते ।।
.
बहुत दूर निकल आए हैं घर से ए मां।
मां तेरे सपनो की परवाह ना होती, तो कबके घर चले आते।।
.
आये हैं घर से दूर, सिर्फ यही सोच कर कि।
इन परेशानियों के बाद तुझे दुनिया की हर ख़ुशी दिला दें।