Motivational Shaheed Diwas Wishes, Status And Quotes

It is a day to honour great freedom fighters who sacrificed their lives for India’s Independence from British rule. Every year, ceremonies are organised across the country to pay tribute and express gratitude to the bravehearts who laid down their lives in the struggle for freedom.

Motivational Shaheed Diwas Wishes, Status And Quotes

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा, अमर शहीद भगत सिंह,
सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर, कोटि-कोटि नमन

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले

इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
शहीद दिवस

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा, अमर शहीद भगत सिंह,
सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर, कोटि-कोटि नमन

“My Death Will Bring More Sacrifices To Our Nation.”

The Sanctity of law can be maintained only as it is the expression of the will of the people. Shaheed Bhagat Singh.

Every tiny molecule of ash is in motion with my heat. I am such a lunatic that I am free even in Jail. Sahid Diwas

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

REMEMBERING Bhagat Singh, Rajguru, Sukhdev on Their Martydom Day…

महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु को शहीद दिवस पर विनम्र नमन

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !!

Martyrs Day Lessons to learn from Supreme Sacrifice By 3 Pillars of India’s Freedom Fight. 23rd March Shaheed Diwas

Martyr’s Never Die, They Live In The Hearts Of The People. Shaheed Bhagat Singh

[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/02/shaheed-bhagat-singh-diwas-whatsapp-dp-LoveSove.jpg”]