Hindi Thoughts Status Lines

सत्य के मार्ग पर चलने वाला सिर्फ 2 ही गलतियां कर सकता है :-

1. पूरा रास्ता तय ना करना
2. रास्ते की शुरुआत ना करना


“रेस मे जीतने वाले घोडे को तो पता भी नही होता कि जीत वास्तव मे क्या है ,
वो तो अपने मालिक द्वारा दी गई तकलिफ कि वजह से ही दौडता है…
इसलिए यदि आपके जीवन मे कभी कोई तकलिफ आए तो समझ लेना कि आपका उपरवाला आपको जीताना चाहता हैं ! “


मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों 
के हिस्से में ही आती हैं ।
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन 
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं ।
रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा; 
प्यासे के पास चलकर समंदर 
भी आयेगा;
थक कर ना बैठ अए मंजिल 
के मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और जीने 
का मजा भी आयेगा।.


जीत किसके लिए, हार किसके लिए
ज़िंदगीभर ये तकरार किसके लिए

जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए ?

ए बुरे वक़्त !
ज़रा अदब से पेश आ !!
वक़्त ही कितना लगता है
वक़्त बदलने में !!

मिली थी जिन्दगी ,किसी के
काम आने के लिए…
पर वक्त बित रहा है , कागज के टुकड़े कमाने के लिए !