Love Status For Lovers
Hindi Love Shayari For Facebook
#एक_पल_की_ये_बात_नहीं, #दो_पल_का_ये_साथ__नहीं,
#कहने_को_तो_जिन्दगी_जन्नत से_प्यारी__है
#पर_वो_साथ_ही_क्या, जिसमे_तेरा_हाथ_नहीं.
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे …।।
“हमेँ कँहा मालूम था क़ि
इश्क़ होता क्या है..!
बस एक ‘तुम’ मिले
और ज़िन्दगी…
मुहब्बत बन गई!.!” ❤️
.गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.
.कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
.कल का क्या पता हम हो नहो.
.इसलिए जब भी मिलू.
.प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.❤️
#मेरी हर खुशी☺️का रास्ता,
#तुझसे होकर गुजरता है..!!
#अब ये मत पुछना मेरे क्या❤️
लगते हो तुम..
See Also: Love Romantic Shayari
“ये अलग बात है कि #तुम्हें
#यकींन नही आता..,❤❤
पर ये दिल
तुम्हारे #सिवा कहीं और
नही जाता…।”❕❤❤
कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था …
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही.. आप की तरह दूर।
तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी
उतना नहीं चाह सकते तुम्हें….!!
जितनी मोह़ब़्बत मैं अकेले करता हूँ तुम से.
सुन्नो…
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
❤️में दिल हु,,, तुम साँसे,,,,
में जिस्म हु,,,तुम जान,,,,
❤️में चाहत हु,,,तुम इबादत,,
में नशा हु,,,, तुम आदत,,,
See Also: Pyar Mohabbat Shayari
तुम्हे देखना……
फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना…..
फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना…..
फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना…..♀
फिर तुम्हारा मेरे पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….!
Best Love Status For WhatsApp
हर रोज़ #update कर रहा हुँ
अपना #Dil ….
पर ना जाने क्यूँ तेरे #Bina
#Error बता रहा है ।
#प्यार वो है ..
जब हज़ार नाराज़गियों के बाद भी..
वो बेफ़िक्र सुकून से ..❤️
तुम्हारी ही गोद में..सर रख के सो जाए..
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
#तुझे हक़ है अपनी दुनिया#
#में खुश रहने का..#
❤️
#मेरा क्या..♡#
#मेरी तो दुनिया ही तू है..#
#लव you Forever#
पता नहीं क्या जादू है
तुम्हारे प्यार में,
❥❥❤❥❥
किसी और के बारे में
सोचने का मन ही नहीं करता।
मैं ‘गलती’ करूँ तब भी मुझे
‘सीने’ से लगा ले,
कोई’ ऐसा चाहिये, जो मेरा हर
‘नखरा’ उठा ले..
दिल* हँसता हैं,….,
आँखें* मुस्कारती हैं,
और साँसे* खिल उठती हैं…
जब जब तेरी #याद# आती हैं.
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी बंदग़ी,,,
तू ही मेरी सादगी,,
बस तू ही तू हैं मेरी ज़िंदगी,,
कितना चाहता हूँ तुम्हे ,
यह तो नहीं बता सकता,
लेकिन हर पल⌚ में तुम मुझे याद जरूर करोगी..
हर पल तेरी यादों में खोए रहते हैं,
हर घड़ी तेरा सपना आँखों में बसायें रखते हैं,
यक़ीन ना आयें तो पूछ ले अपने दिल से,,
क्यूँ ये “वक़्त बेवक्त” हमें याद करता रहता हैं,
चाहते तो हम भी तुम्हे बहुत है, लेकिन बताने से डरते है,
हर पल तेरे ही खयालो मे❤️ खोये रहते है,
तुम मानो या ना मानो,
कसम से हम तुम्हे सच्चावाला प्यार करते है
Best Hindi Quotes For Lover
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.
सुन पगली>>>
“जब तुम सामने आती हो, तो हम
सब कुछ भूल जाते हैं,,
और
“जब तुम दूर रहती हो,,,तो हम बहुत
कुछ बोलना चाहते हैं,,
जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कन्ने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे प्यार
करने की ज़िद्द करता हैं..
मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…..???
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल.
सिर्फ तुम्हारे लिए है❤️
कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है
कुछ बोलूं तो तेरा ही नाम आता है
कब तक छुपाऊं दिल की बात
तुम्हारी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो !
हर रोज़ तुम हमें ना मिलो…
लेकिन जिस दिन तुम हमसे
Chatting नहीं करती…❌
उस दिन में तो क्या..मेरा
मोबाइल भी दुखी हो जाता हैं.
See Also: Hindi Sad Love Shayari
सुन्नो जानू,,,,
प्यार करने का Mausam नहीं आता हैं,
पर जब तुम सामने अति हो, तो हर
मौसम,,,Awesome बन जाता हैं,,
चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम ❤️
हर सांस में यू आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।
Cute Love Shayari
सुन पगली
मेरी ज़िंदगी तुम्हारी सूरत है-:;☺️
मेरी हर मंज़िल तुम्हारी मूरत है
इस क़दर डुबा हूँ तेरे प्यार में❤️
मुझे हर पल तुम्हारी ज़रूरत है
आई Love You
“suno ,
मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है,
मुझे तुम्हारी याद तड़पाती है,
और तुम मेरे पास नहीं आते हो
मेरी जान निकली जाती है
Love You Forever
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है
“पर”
कुछ “लोग होते हैं” तो “जिंदगी” होती है…
Like u for me
love u
सुनो
तेरी मोहब्बत मे
एक ☝️ बात सीखी है,
तेरी ❤️ साथ के बिना ये
सारी दुनिया फीकी है।
देखकर बहते आँसू तुम्हारे हम सह नहीं सकते ,
मोहब्बत तुमसे कितनी है हम कह नहीं सकते ,,
कितना भी नाराज़ हो जाएँ हम तुमसे सनम ,
मगर ये सच है तुम्हारे बिन हम रह नहीं सकते ,,
I love you
प्यार करना सीखा है,
नफरतों का कोई ठौर नहीं….!!
बस तू ही तू हैं दिल में,
दूसरा कोई और नहीं….!! ❤️
Mohabbat Shayari In Hindi Font
चल चले उस मोहब्बत के जहाँ मेँ,
जहाँ मेरी आँखे कभी ना नम हो,
मेरे दामन मेँ भरी रहेँ खुशिया तेरी मोहब्बत से,
और वो मोहब्बत कभी ना कम हो।❤️
रात मैंने अपने दिल से उसके दिल का रिश्ता पूछा
कमबख्त कहता है, जितना मैं उसका हूँ !!
उतना तो तेरा भी नहीं हूँ!!
See Also: Heart Touching Love Shayari
सुन सजनी तेरा फोटो मेरे मोबाईल से,
और तुम मेरे दिल से❤,
कभी नही निकल सकते
महक उठती हैं हवाएं भी
सिर्फ तेरी यादों से,,,
बता मेरे प्यार को
गुलाबों की जरूरत क्या है..
प्यार में हर दर्द Sweet सा लगता हैं,
तेरा चेहरा Cute सा लगता हैं……..
और तुम ना मिलो…
तो यह दिल Mute सा लगता हैं….
Love You…❤️
अच्छा है.. ये ज़रा सा फ़ासला दरमियाँ,
एक तो मुहब्बत बढ़ती है,
दुजा किसी की नज़र नहीं लगती..
तेरी आँखों में वो कशिश हैं,
जो दिल को छू जाती हैं,
तेरी बातों में वो ख़ुशी हैं,
जो मेरे रूह में समा जाती हैं,
Love Shayari
सुन्नो..
तेरे चेहरे पे हो हर पल *मुस्कराहट,
तेरी आँखों में हो हर पल *प्यार,
तेरी ख़्वाबों में हो हर पल *यादें,
यही हैं हमारे प्यार के सच्चे *वादे…
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है
तेरे इश्क़ मे हद से गुजरने
का दिल करता है
खुशी का हिस्सा बनू या न बनूं
पर तेरे गम मे डूबने का ✔️ दिल करता है।
तूम मेरी चाहत की वो डोर हैं,,
जिसे में ज़िंदगी भर तेरे साथ
हवा में उड़ना चाहता हु.
सुनो मेरी जान
प्यार से प्यारी मेरी दिलरुबा
मेरा ग़म कोई भी हो
मेरी ख़ुशी तुम ही हो
सिर्फ़ तुम
#:लव You Forever#:
suno…☺️
“तुम्हे सुने बिना…#
“मुझसे एक पल भी नहीं रहा जाता”
“बस दिन भर मेरे सामने रहो☺️
#तुम बोलती रहो और मैं तुम्हारी,
“आवाज़ सुनता रहूँ
+•”Love यू Forever”•+❤️
Mohabbat Shayari For Couples
आप खुद नहीं जानती
आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर
जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से
कोई फर्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी
और आज भी हमारी हो.
See Also: Best English Love Quotes
क्या है जादू तेरे प्यार का
कुछ नहीं दिखता तेरे सिवा
तू है तू है सिर्फ़ तू है
दिल के पास
हर साँस तुझसे जुड़ी है
मेरी जान
कितना प्यार ….है.. तुमसे, वो लफ्ज़ों के
सहारे कैसे बताऊ..
महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही
कहाँ से लाऊँ…❤️
इन धड़कनो में तुम्हें बसा लू..
इन आँखों में तुम्हें सज़ा लू…
मेरे दिल की आरज़ू हो तुम,
इन संसो में तुम्हें छुपा लू.
तेरी बातों का मेरे पास
कोई जवाब नहीं है
अब मेरी आँखों में
तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है
तुम मत पूछो मुझे
कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो
मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं है।
सुन पगली
सुबह शाम में तुम्हें अपने
दिल के पास रखता हु
वरना ये धड़कने” नाराज़
हो जाती हैं