Dosti Shayari In Hindi 2 Line, Beautiful Dosti Shayari

Dosti shayari, or friendship poetry, is a genre of literature that is used to express the emotions and bonds associated with friendships. It typically consists of simple but poignant verses with themes ranging from expressions of love for friends to stories of tragic separation. Dosti Shayari has been used in many cultures throughout the ages to convey powerful messages and foster strong relationships between people.

Dosti Shayari In Hindi 2 Line, Beautiful Dosti Shayari

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए.

Dost beshak ek Ho lekin Aisa Ho Jo Alfaaz se jyada khamoshi ko samjhe.

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि अगर कभी अकेले निकल जाओ तो लोगों के मन में सवाल आएंगे इसका साथी कहां गया.

डियर फ्रेंड किसी रोज याद ना कर पाऊं तो खुदगर्ज आ घमंडी ना समझना बस इस छोटी सी जिंदगी में परेशानियां भी बहुत हैं.

Dosti का मतलब, D – दूर रहकर भी जो पास हो, O – औरों से ज्यादा खास हो, S – सबसे प्यारा जिसका साथ हो, T – तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो.

दोस्ती एक दूसरे का ख्याल रखना एक दूसरे को समझ पाना एक दूसरे को important फील कराना बहुत लड़ाई करना.

दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ लेकिन वह स्कूल टाइम जैसे दोस्त कहीं नहीं मिलते.

दोस्ती भी वही अच्छी होती है जिसमें बोलने से पहले सोचना ना पड़े.

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता और यह सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता.

उन दोस्तों को संभाल कर रखना जो आपकी चुप्पी को भी समझ लेते हैं.

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया जब मैं हूं यहां तो तेरा क्या काम है तो दोस्ती ने कहा जहां तू नाकाम है वहां मेरा ही नाम है.

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता और यह सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता.

तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ तो रब से शिकायत होगी एक तो झेला नहीं जाता दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी.

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे देने को तो कुछ भी नहीं है हमारे पास पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जाएंगे.

डब्बे में डब्बा डब्बे में केक हजारों बेशर्म में मेरे दोस्त एक.