Chanakya Niti Quotes For Success In Life In Hindi

Chanakya Niti Quotes For Success In Life In Hindi

[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/acharya-chanakya-ke-vichar-LoveSove.jpg”]

बुढ़ापे मे आपको रोटी आपकी औलाद नहीं,
आपके दिए हुए संस्कार ही खिलाएंगे.

[sc Name=”Share” Id=”112″ Text=”बुढ़ापे मे आपको रोटी आपकी औलाद नहीं, आपके दिए हुए संस्कार ही खिलाएंगे.”]


चाणक्य के सुविचार और अनमोल वचन

[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/Best-Chanakya-Quotes-About-Life-LoveSove.jpg”]

वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है,
उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है,
क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है.
इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए.

[sc Name=”Share” Id=”113″ Text=”वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है, उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है. इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए.”]


[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/Best-Chanakya-Quotes-images-LoveSove.jpg”]

कोई भी व्यक्ति अपने कार्यो से महान होता है,
अपने जन्म से नहीं.

[sc Name=”Share” Id=”114″ Text=”कोई भी व्यक्ति अपने कार्यो से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.”]


सही मार्ग दिखाते चाणक्य के अनमोल विचार

[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/Best-Chanakya-Quotes-In-Hindi-LoveSove.jpg”]

जब कार्यों की अधिकता हो,
तब उस कार्य को पहले करें, जिससे अधिक फल प्राप्त होता है।

[sc Name=”Share” Id=”115″ Text=”जब कार्यों की अधिकता हो, तब उस कार्य को पहले करें, जिससे अधिक फल प्राप्त होता है।”]


[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/chanakya-ke-anmol-vichar-LoveSove.jpg”]

दण्ड का डर नहीं होने से लोग गलत कार्य करने लग जाते है.

[sc Name=”Share” Id=”116″ Text=”दण्ड का डर नहीं होने से लोग गलत कार्य करने लग जाते है.”]


[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/chanakya-niti-for-motivation-LoveSove.jpg”]

ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है,
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ!

[sc Name=”Share” Id=”117″ Text=”ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है, अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ!”]


Chanakya Niti For Motivation In Hindi

[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/Chanakya-Niti-For-Success-LoveSove.jpg”]

किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं
जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.

[sc Name=”Share” Id=”118″ Text=”किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.”]


Chanakya Niti Quotes For Success In Life In Hindi

[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/Chanakya-Niti-For-Women-LoveSove.jpg”]

एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है।
ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में और एक औरत की ताक़त उसकी खूबसूरती,
यौवन और मधुर वाणी में होती है।

[sc Name=”Share” Id=”119″ Text=”एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है। ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में और एक औरत की ताक़त उसकी खूबसूरती, यौवन और मधुर वाणी में होती है।”]

For Daily Updates Follow Us On Facebook


[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/Chanakya-Niti-In-Hindi-LoveSove.jpg”]

जो तुम्हारी बात को सुनते हुए इधर-उधर देखे,
उस आदमी पर कभी भी विश्वास न करे.

[sc Name=”Share” Id=”120″ Text=”जो तुम्हारी बात को सुनते हुए इधर-उधर देखे, उस आदमी पर कभी भी विश्वास न करे.”]


[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/Chanakya-quotes-LoveSove.jpg”]

अपमानित हो के जीने से अच्छा मरना है.
मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है,
लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है.

[sc Name=”Share” Id=”121″ Text=”अपमानित हो के जीने से अच्छा मरना है. मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है, लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है.”]


Best Chanakya Quotes About Life

[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/chanakya-quotes-on-success-LoveSove.jpg”]

दूसरो की गलतियो से सीखो,
अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने पर,
तुम्हारी आयु कम पड़ जायेंगी..

[sc Name=”Share” Id=”122″ Text=”दूसरो की गलतियो से सीखो, अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने पर, तुम्हारी आयु कम पड़ जायेंगी..”]


[sc name=”download” url=”https://www.lovesove.com/wp-content/uploads/2020/03/Chanakya-Hindi-Quotes-LoveSove.jpg”]

मनुष्य की वाणी ही विष और अमृत की खान है।

[sc Name=”Share” Id=”123″ Text=”मनुष्य की वाणी ही विष और अमृत की खान है।”]


“कभी भी हमेशा व्यक्ति अपने कार्यों से महान बनता है अपने जन्म से नहीं।”

[sc Name=”Share” Id=”112815″ Text=”कभी भी हमेशा व्यक्ति अपने कार्यों से महान बनता है अपने जन्म से नहीं।”]


“प्रेम में पड़कर व्यक्ति हमेशा गलत निर्णय लेकर बाद में बर्बाद होने के पश्चात, पछताता है।”

[sc Name=”Share” Id=”112816″ Text=”प्रेम में पड़कर व्यक्ति हमेशा गलत निर्णय लेकर बाद में बर्बाद होने के पश्चात, पछताता है।”]


“जिंदा रहने के लिए प्राणवायु के पश्चात दूसरी सबसे जरूरी चीज है पैसा।”

[sc Name=”Share” Id=”112817″ Text=”जिंदा रहने के लिए प्राणवायु के पश्चात दूसरी सबसे जरूरी चीज है पैसा।”]


“तुम्हें तुम्हारे अच्छे काम का फल अवश्य मिलता है जिस प्रकार बछड़ा हजारों गाय में अपनी मां को ढूंढ लेता है।”

[sc Name=”Share” Id=”112818″ Text=”तुम्हें तुम्हारे अच्छे काम का फल अवश्य मिलता है जिस प्रकार बछड़ा हजारों गाय में अपनी मां को ढूंढ लेता है।”]


“जो व्यक्ति शारीरिक शक्ति से दुर्बल लेकिन मन की शक्ति से शक्तिशाली हो उसे दुनिया का कोई ताकत नहीं हरा सकता।”

[sc Name=”Share” Id=”112819″ Text=”जो व्यक्ति शारीरिक शक्ति से दुर्बल लेकिन मन की शक्ति से शक्तिशाली हो उसे दुनिया का कोई ताकत नहीं हरा सकता।”]


“जिस प्रकार दूध में मिलकर जल भी दूध बन जाता है उसी प्रकार मूर्ख व्यक्ति भी बुद्धिमान व्यक्ति के संगत में रहकर बुद्धिमान बन सकता है।”

[sc Name=”Share” Id=”112820″ Text=”जिस प्रकार दूध में मिलकर जल भी दूध बन जाता है उसी प्रकार मूर्ख व्यक्ति भी बुद्धिमान व्यक्ति के संगत में रहकर बुद्धिमान बन सकता है।”]


“सबसे बड़ा गुरु मंत्र यह है कि आप अपना राज किसी को ना बताएं अन्यथा यह आपके बर्बादी का कारण हो सकता है।”

[sc Name=”Share” Id=”112821″ Text=”सबसे बड़ा गुरु मंत्र यह है कि आप अपना राज किसी को ना बताएं अन्यथा यह आपके बर्बादी का कारण हो सकता है।”]


“बुद्धि से पैसा कमाया जा सकता है, नामं की पैसे से बुद्धि कमाया जा सकता है।”

[sc Name=”Share” Id=”112822″ Text=”बुद्धि से पैसा कमाया जा सकता है, नामं की पैसे से बुद्धि कमाया जा सकता है।”]


चन्द्रगुप्त : किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है, तो कोशिश करने से क्या मिलेगा !

[sc Name=”Share” Id=”112823″ Text=”चन्द्रगुप्त : किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है, तो कोशिश करने से क्या मिलेगा !”]


चाणक्य : क्या पता किस्मत में लिखा हो की कोशिश से ही मिलेगा !! –चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112824″ Text=”चाणक्य : क्या पता किस्मत में लिखा हो की कोशिश से ही मिलेगा !! –चाणक्य”]


“जीवन में आगे बढ़ना है तो बहरे हो जाओ क्योंकि अधिकतर लोगों कि बातें मनोबल गिराने वाली होती है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112825″ Text=”जीवन में आगे बढ़ना है तो बहरे हो जाओ क्योंकि अधिकतर लोगों कि बातें मनोबल गिराने वाली होती है। – चाणक्य”]


“इंसान कहता है की टूटी चीज़ मंदिर में नहीं रखनी चाहिए फिर इंसान खुद टूटकर क्यों मंदिर जाता है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112826″ Text=”इंसान कहता है की टूटी चीज़ मंदिर में नहीं रखनी चाहिए फिर इंसान खुद टूटकर क्यों मंदिर जाता है। – चाणक्य”]


“अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है, जो थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन स्वयं को चमकदार और साफ़ कर देती है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112827″ Text=”अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है, जो थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन स्वयं को चमकदार और साफ़ कर देती है। – चाणक्य”]


“कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करना क्योकि जिसे तुम पर विश्वास है उसे जरुरत नहीं और जिसे तुम पर विश्वास नहीं वो मानेगा ही नहीं।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112828″ Text=”कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करना क्योकि जिसे तुम पर विश्वास है उसे जरुरत नहीं और जिसे तुम पर विश्वास नहीं वो मानेगा ही नहीं। – चाणक्य”]


“रिश्ता, दोस्ती और प्रेम – उसी के साथ रखना, जो तुम्हारी हंसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और मौन के पीछे की वजह समझ सके।” –चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112830″ Text=”रिश्ता, दोस्ती और प्रेम – उसी के साथ रखना, जो तुम्हारी हंसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और मौन के पीछे की वजह समझ सके। –चाणक्य”]


“साथ रहकर जो छल करे उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता और जो हमारे मुँह पर हमारी बुराइयाँ बता दे उससे बड़ा कोई मित्र नहीं हो सकता।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112831″ Text=”साथ रहकर जो छल करे उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता और जो हमारे मुँह पर हमारी बुराइयाँ बता दे उससे बड़ा कोई मित्र नहीं हो सकता। – चाणक्य”]


“बार बार आंसू साफ़ करने की वजह अपनी जिंदगी से उसको ही साफ़ कर दो जिसकी वजह से आपकी आँखों में आंसू आते है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112832″ Text=”बार बार आंसू साफ़ करने की वजह अपनी जिंदगी से उसको ही साफ़ कर दो जिसकी वजह से आपकी आँखों में आंसू आते है। – चाणक्य”]


“भगवान मूर्तियों में नहीं है. आपकी अनुभूति आपका इश्वर है. आत्मा आपका मंदिर है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112833″ Text=”भगवान मूर्तियों में नहीं है. आपकी अनुभूति आपका इश्वर है. आत्मा आपका मंदिर है। – चाणक्य”]


“शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112834″ Text=”शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है। – चाणक्य”]


“कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112835″ Text=”कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं। – चाणक्य”]


“फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है. लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112836″ Text=”फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है. लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है। – चाणक्य”]


“संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है, और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112837″ Text=”संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है, और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है। – चाणक्य”]


“यदि किसी का स्वभाव अच्छा है तो उसे किसी और गुण की क्या जरूरत है ? यदि आदमी के पास प्रसिद्धि है तो भला उसे और किसी श्रृंगार की क्या आवश्यकता है।” – चाणक्य

[sc Name=”Share” Id=”112838″ Text=”यदि किसी का स्वभाव अच्छा है तो उसे किसी और गुण की क्या जरूरत है ? यदि आदमी के पास प्रसिद्धि है तो भला उसे और किसी श्रृंगार की क्या आवश्यकता है। – चाणक्य”]


★ फूल की खुशबू जैसे चारों और फैल जाती है वैसे एक महान पुरुष भी विश्व में चारों और प्रख्यात हो जाते हैं चाणक्य के कारण एक आम बालक राजा बना एवं वहां के राज्य प्रजा का अच्छे से लालन-पालन किया अतः चाणक्य ने केवल अपने बुद्धि से ही विश्व में प्रख्याति पाई।

[sc Name=”Share” Id=”112839″ Text=”फूल की खुशबू जैसे चारों और फैल जाती है वैसे एक महान पुरुष भी विश्व में चारों और प्रख्यात हो जाते हैं चाणक्य के कारण एक आम बालक राजा बना एवं वहां के राज्य प्रजा का अच्छे से लालन-पालन किया अतः चाणक्य ने केवल अपने बुद्धि से ही विश्व में प्रख्याति पाई।”]


★ शक्ल से ज्यादा अकल की जरूरत होती है चाणक्य सुंदर नहीं थे पर बहुत ज्यादा अकल मंद थे।

[sc Name=”Share” Id=”112840″ Text=”शक्ल से ज्यादा अकल की जरूरत होती है चाणक्य सुंदर नहीं थे पर बहुत ज्यादा अकल मंद थे।”]


★ अगर आप एक बड़े पद पर हो तो किसी भी इंसान को छोटा एवं तुच्छ बिल्कुल ना समझे क्योंकि एक आम एवं छोटा व्यक्ति भी एक बड़े राजा को बर्बाद कर सकता है।

[sc Name=”Share” Id=”112841″ Text=”अगर आप एक बड़े पद पर हो तो किसी भी इंसान को छोटा एवं तुच्छ बिल्कुल ना समझे क्योंकि एक आम एवं छोटा व्यक्ति भी एक बड़े राजा को बर्बाद कर सकता है।”]


★ अगर आपको युद्ध एवं जीवन के किसी भी मोड़ पर विजय हासिल करना है तो आपको अपने शत्रु पर एकदम से वार ना करके धीरे-धीरे वार करने पर आपकी विजय निश्चित होगी।

[sc Name=”Share” Id=”112842″ Text=”अगर आपको युद्ध एवं जीवन के किसी भी मोड़ पर विजय हासिल करना है तो आपको अपने शत्रु पर एकदम से वार ना करके धीरे-धीरे वार करने पर आपकी विजय निश्चित होगी।”]


★ हमेशा याद रखें एक व्यक्ति का कर्तव्य यह है कि जिसने आपकी मदद की है उसकी मदद आप बुरे वक्त में जरूर करें यह आपका सबसे बड़ा कर्तव्य है।

[sc Name=”Share” Id=”112843″ Text=”हमेशा याद रखें एक व्यक्ति का कर्तव्य यह है कि जिसने आपकी मदद की है उसकी मदद आप बुरे वक्त में जरूर करें यह आपका सबसे बड़ा कर्तव्य है।”]


★ प्रेम एक बाधा है जो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है उस व्यक्ति के लिए

[sc Name=”Share” Id=”112844″ Text=”प्रेम एक बाधा है जो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है उस व्यक्ति के लिए”]