100+ Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi

Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi दोस्तों हर व्यक्ति का अपना-अपना एक नजरिया होता है या यूँ कहें कि एक ऐटिटूड होता है। Attitude की सबसे खास बात यह है कि यह अच्छा भी होता और बुरा, कभी-कभी बुरे ऐटिटूड वाले लोगों के साथ बुरा ऐटिटूड और अच्छे ऐटिटूड वालों के साथ अच्छा ऐटिटूड बताना पड़ता है। शायरी की इस कड़ी में हमने Attitude shayari in hindi और ऐटिटूड शायरी इन हिंदी को शामिल किया है, आप लोग इस पूरे आर्टिकल का बिल्कुल शुरू से अंत तक आनंद लें और और अपने दोस्तों के साथ भी ये शायरियाँ शेयर करें और हाँ इस बेहतरीन वेबसाइट का पता बताना बिल्कुल न भूलें।

100+ Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi

Attitude Shayari For Boy In Hindi

इतनी अकड़ किस बात की वे तुम में ऐसी तो कोई बात नहीं और हम तुम्हारे मुंह लगे तुम्हारी इतनी औकात नहीं..

कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।

अकेले है मुझें कोई गम नही,
जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं…

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

एक बुरी आदत आज भी है मेरे अंदर, मैं किसी को माफ करके भी माफ नहीं करता |

जवाब ऐसा दो कि फिर किसी के मन में सवाल ना आए |

मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंद्र हूँ खुला आसमान नहीं…..

एक बार फैसला ले लिया तो उस पर कोई चर्चा नहीं, क्योंकि बार-बार चर्चा करने से आत्मविश्वास खत्म हो जाता है |

शक्ल पर मत जाओ रफ्तार खून में हुआ करती है |

जिद यह है कि, अब मुझे मेरी जिद पूरी करनी है |

कोशिश तो सबकी जारी है
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।

जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना भी जरूरी है..

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर अक्सर बाजी घुमा देते हैं..

चिढते हैं वो मुझसे, जिनसे बराबर नहीं होती मेरी..

Make no mistake between my
personality and my attitude.
My personality is who I am,
My attitude depends on who you are.

Maana ki naseeb mein mere koi sanam nahi,
Fir bhi koi shikwa koi gam nahi,
Tanha the aur tanha jiye jaa rahe hai……..,
Badnasib to wo hai jinke nasib me hum nhi.

Itni peeta hun ki madhosh rehta hun,
Sab kuch samajhta hun par khamosh rehta hun,
Jo log karte hain mujhe girane ki koshish,
Mai aksar unhi ke sath rehta hun.

वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते!

Socha Na Tha Kbhi Aisi Dosti Hogi,
Sath Mere Aap Jaisi Hasti Hogi,
Jannat Ki Galiyo K Khwab Kyun Dekhu,
Agar Hum Sare Dost Sath Honge,
To Nark Me Bhi Masti Hogi.
 

Main wo khel nahi khelta jisme jeetna fix ho,
Kyunki Jeetne ka maza tabhi hai jab haar ne ka risk ho.

हम दुनिया से अलग नहीं हमारी दुनिया ही अलग है..

जहाँ हथौड़ा चलना चाहिए,
वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा,
अकेला ही ठीक हूँ,
शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा…

ठोकर ना लगा मुझे, पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख, कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।

माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं,
तनहा थे और तनहा जिए जा रहे है,
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं।

जा वेबफा तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरे इश्क को मिटा दे,
ये इश्क है कोई खेल का मैदान नही,
जिसे कल खेला और आज रो कर भुला दे।

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है..।।

जो खुशियां हमे खैरात में मिले,
उसे हम पसन्द नही किया करते हैं,
क्योंकि गम में कितने भी काले बादल छा जाएं
फिर भी हम नबाबो की तरह जिया करते हैं।

माना की तू चाँद हैं,
तुझे देखने को लोग तरसते हैं
मगर हम भी सूरज जैसे हैं,
लोग हमे देखकर अपना सर झुकाते हैं।

Khauff toh awara kutton ka hota hai, Sero ki toh dehshat hoti hain.

आपने हमसे पूछा था ना कैसा हूं
मैं, जिसे आप कभी भूला ना
पाओ बिल्कुल वैसा हूं मैं

आज के समय में वक्त बहुत कीमती है।
इसलिए ऐसे व्यक्ति पर इसे बिल्कुल खर्च
ना करें जिसे इसकी कदर नहीं है।

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।।।

हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,
हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है,
खुदा की लिखावट को बदलना तो हमारी फ़ितरत है,
हार को जीत में बदल कर हाथो की लकीर बदलते है।

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है..।।

मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों में दाग है..।
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खुन में भी आग है।

हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे..।।

जब हमारी मुलाकात हमारे दुश्मनो से हो गई,
और भी तेज चाँद सितारों की जगमगाहट हो गई,
हम तो दुश्मनो को जलाकर खाक करने ही वाले थे
फिर ये न जाने क्यूँ अचानक से बरसात हो गई..।।

हम बदलते है, तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है,
कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं ।।

Swag Attitude Shayari For Girls

उसे तराशा ऐसा कि हीरा बना दिया अब वही कहते हैं मुझको खरीदने की तेरी औकात नहीं..

मेरी ज़िंदगी में आने वाले तमाम घटिया लोगों का शुक्रिया
मैंने इनसे सीखा कि मुझे इन जैसा नही बनना

माना कि पैसों से ख़ुशियाँ ख़रीदी नही जाती
पर पैसे के बिना ख़ुश होना भी थोड़ा मुश्किल होता है

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!

हम जलते नही जलाते है, कुछ इसी अन्दाज़ में ज़िंदगी बिताते है।

तू भी आज़मा ले ज़िंदगी तुझे किसने रोका है Attitude अपना बेमिसाल है जिस से तू क्या..हर कोई चौका है।

शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!

मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मै उसकी हरगिज़ नही होती जो हर एक का हो जाये!

Mat puchna meri shakhsiyat ke baare mein, Hum jaise dikhte hai,
vaise hi likhte hai….!

Sun chore, apni aukat mein rehkar line mara kar.

Usne kaha ki tumpe marte hai, Maine haskar kaha fir jeete kiske liye ho.

humari hesiyat ka andaza tum ye jaan ke laga lo hum kabhi unke
nahi hote jo har kisi ke ho jate hai

दुश्मनों को हराओ या ना हराओ लेकिन उनके सामने जरूर मुस्कुराओ..

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!

Attitude Status In Hindi For Girl

Log dikhawe ke deewane hai, aur hum hain ki sachai muh par bol dete hai..

इतना एटीट्यूड न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है!

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से हम डरते नहीं!

Mera bala thoda late aayega, Lekin jab aayega toh lakhon me ek aayega.

मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देती हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देती हूँ!

सुनो, मुझे सुकून चाहिए मतलब
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से!

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए!