Health & Beauty

पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए पुरुष करें ये उपाय, मिलेगा बेहतरीन रिजल्ट To Improve the Male Power, men will find these solutions, the best results

आजकल जिस लाइफस्टाइल को हम जी रहे हैं, उसे चलते हम फिट रहें इसकी कामना करना मुश्किल है। है। इसका सीधा सर पुरुषों को हो रहा है, जो उनके पुरुषत्व पर भी सवाल उठाता है। गलत लाइफस्टाइल की यह समस्या उनके फर्टिलाइजेशन प्रोसेस पर अटैक करती है।
☆☆☆
☆ पानी बॉडी से सारी बेकार की चीजों को बहुत ही आसानी से बाहर निकाल देता है। स्पर्म की क्वालिटी बेहतर बनाने और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए जितना ज्यादा मात्रा में पानी पिएंगे, उतना ही अच्छा रहेगा। पानी बेहतरीन टॉक्सिक के रूप में काम करता है।
☆ लहसुन में पाया जाने वाला एलिसन पुरुषों के बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने के साथ ही जननांगों में भी प्रॉपर ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखता है। लहसुन सेक्स हार्मोन को भी कंट्रोल करता है। लहसुन में विटामिन बी -6 और सेलेनियम मौजूद होता है, जो स्पर्म को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है।
☆ कामदेव चूर्ण, एक आयुर्वेदिक चूर्ण है जिसे कौंच की गिरी, सफ़ेद मूसली, मखाने, तामलखाने और मिश्री से बनाया गया है। जैसा की नाम से ही पता चलता है यह दवा पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग की जाती है। इसके सेवन से धातु-विकार, शुक्र-विकार, शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, वीर्य का पतलापन, आदि दोष दूर होते है। यह सीमन को गाढ़ा करने में मदद करती है और शरीर को बल देती है, यह वाजीकारक है। यह धातु और शुक्र विकार को दूर करती है। यह इसके सेवन से नाईटफॉल, प्रीमेच्यूर इजाकुलेशन, धातु क्षय आदि में लाभ होता है।
☆ केले में सेक्स हार्मोन को कंट्रोल करने की क्षमता होती है, क्योंकि इसमे ब्रोमलेन एंजाइम होता है। केले में स्पर्म प्रोडक्शन को बढ़ाने वाले और सेक्स पावर में सुधार करने वाले विटामिन ए, बी 1 और सी भरपूर मात्रा में होता है।

☆ मौसमी फलों का रोजाना सेवन सेक्स लाइफ के लिए जरूरी माना जाता है। स्पर्म की बढ़ोत्तरी और उन्हें हेल्दी बनाने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट और फोलिक एसिड से भरपूर फलों को खाना सही रहेगा। स्ट्रॉबेरी, संतरे और चेरी जैसे फल सेक्स हेल्थ के लिए अच्छे माने जाते हैं। रोजाना नाश्ते में फ्रूट सलाद लेने से पुरुषों की फर्टिलिटी में सुधार होता है।
☆ परमवीर पाक एक बहुत ही शानदार और उपयोगी औषधि है, जो महिला एंव पुरुष दोनो के लिए फायदेमंद होती है, परमवीर पाक पुरषों और महिलाओं दोनों की योन इच्छाओं को पूर्ति करने के लिए प्रक्रति की अनुपम भेट, ये पुरुषों में लिए तो योन शक्ति का खज़ाना है, इसके सेवन से धातु-विकार, शुक्र-विकार, सेक्स में मन न लगना, शुक्राणुओ की कमी, शीघ्रपतन, लिंग का ढीलापन, धातु दुर्बलता, शारीरिक दुर्बलता, नपुंसकता, काम-शक्ति की कमी (पुरुष इन्द्रिय की, लिंग में तनाव ना होना, आदि दोष दूर होते है। यह सीमन को गाढ़ा करने में मदद करती है और शरीर को बल देती है.

☆ अनार एंटी-ऑक्सीडेंट का खजाना होता है, इसलिए वह शुक्राणुओं को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार मेलोनडीएलडीहएडे की मात्रा को हमारे शरीर में कम कर देता है। नियमित अंतराल पर अनार को भोजन में शामिल करने से शुक्राणु की क्वालिटी में सुधार होने क साथ यौनशक्ति भी बढ़ती है।

☆ इन सबके अलावा मास्टरबेशन से दूर रहकर, तंग कपडे पहनने से परहेज कर, सही नींद लेकर, स्ट्रेस से दूर रहकर और एक्सरसाइज, योग करके बेहतरीन सेक्स लाइफ एन्जॉय किया जा सकता है।

Share

Recent Posts

50+ Heart Touching Mother Daughter Quotes In Hindi

Heart Touching Mother Daughter Quotes In Hindi माँ-बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।…

15 hours ago

75+ Mother And Son Quotes, Mother Son Quotes In Hindi

A mother’s love for her children is unconditional. Mother And Son Quotes  If you have…

22 hours ago

120+ Cute Baby Shayari, Beautiful Baby Status

Everyone loves babies! From their sweet little smiles to the way they giggle, there's nothing…

2 days ago

50+ Best 2 Line Love Shayari in Hindi

Best 2 Line Love Shayari in Hindi Love Shayari is a poetic expression of deep…

2 days ago

50+Best Friendship Quotes In English

Best Friendship Quotes In English Social relationships are essential for a life of joy and…

2 days ago

250+ Best Attitude Status In Hindi

आज के युवा पीढ़ी खुद को स्टाइलिश और दुनिया के सामने अलग दिखाना चाहती है।…

2 days ago