Neend Shayari 2 Lines Hindi, Romantic Shayari On Neend
तुमसे पहले भी
रातें हमारी बीतती थी
बिना नींद के ही आने सेइन आंखों को अब
जागने का एक मतलब मिल गया
लगता है मेरी नींद का किसी पराये के साथ चक्कर चल रहा है
सारी सारी रात गायब रहती है.. ।।
तुमसे पहले भी रातें हमारी बीतती थी बिना नींद के ही आने से इन आंखों को अब जागने का एक मतलब मिल गया
नींद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता
ख़्वाब
आंखों से गए
नींद रातों से गईवो गयी तो ऐसा लगा जिंदगी
हाथों से गई
कितने आँसू
एक साथ आंखों में आ जाते है,नींद उड़ जाती है तब
जब उनका ख्याल आ जाता हैं
आज न नींद आई न ख्वाब
आए
तुम जो ख्यालो मे बेहिसाब
आए
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी..
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं..!!
For Daily Updates Follow Us On Facebook
तुम्हारे ख्वाबों को गिरवी रखके…
तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ..
जाने कितनी रातो की नींदे ले गया वो…
जो पल भर मोहब्बत जताने आया था…
चलो नींद के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं,
वो सपनो में आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे…।
यू खाली पलकें झुका देने से नींद नहीं आती,
सोते वही लोग है, जिनके पास किसी की याद नहीं होती….