Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images

Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images

Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, good morning suvichar download lovesove

उनके लिये सबेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं । उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की; उम्मीद रखे हैं ।
सुप्रभात !


Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Good Morning Wishes For Facebook, Good Morning Shayari For WhatsApp, GoodMorning Wallpaper

अर्ज किया है, चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है, ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि, अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है… Very Good Morning…


चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी, गम का कही काम ना हो, हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ, जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो. GOOD MORNING !


सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास, आँखों में नींद और चाय की तलाश, जागने की मज़बूरी, थोड़ा और सोने की आस, पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ। सुप्रभात!


Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, good morning suvichar new images lovesove

कर्म का फल, तथा समस्या का हल
देर से ही प्राप्त होता है। ।


आज कुछ घबराये से लगते हो, ठंड मे कपकपाये से लगते हो, निखार कर आई है सुरत आपकी, बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो… सुप्रभात!


गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया, पूरब में सूरज का डेरा हो गया, मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे, एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया… Good Morning


हम ना होते तो आप खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, यह तो आपको GOOD MORNING कहने, के लिए उठे है, वरना हम तो अब तक सो रहे होते…


हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब दो; चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो; एक पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे; सिर्फ एक शुरुआत तो दो। सुप्रभात!


किसी को भी ख़ुश करने का मौक़ा मिले, तो छोड़ना मत,वो फ़रिश्ते ही होते हैं, जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है।”


ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं, लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं।


Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, hindi good morning thoughts lovesove

कभी न रुकना – कभी ना झुकना, राह भले पथरीली हो
चाहे पानी शोला उगले, चाहे आग भी गीली हो
तुम्हें तलाश है जिस मंजिल की, उसे तुम्हें ही पाना है
चट्टानों को तोड़-तोड़ कर, रस्ता नया बनाना है ।


सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और…….हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी!


“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह” “जब आपकी Morning wish” “आ जाती है”️ “Good Morning” “Have A Nice Day”


️️हो गयी है प्यार भरे दिन की शुरुआत️️ मोहब्बत के लिये दिल, दिल के लिये आप आप के लिये हम, हमारे लिये आप क़बूल कीजिये हमारी, दिल से शुभ प्रभात


जिन्दगी में इतना खुश रहो कि आप को देख कर किसी और की सुबह खुशनुमा हों जाए !!


सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद – तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !


सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने सफर पे उड़ गए, सूरज आते ही तारे भी चुप गए, क्या आप मीठी नींद से उठ गए? GOOD MORNING !


Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, positive thinking good morning shayari lovesove

अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभात !


बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती, क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है, आपकी याद आये बिना दिन कि शुरुवात नहीं होती… Good Morning!


सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे, जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है; मैंने भी कह दिया, थोड़ी देर रुक जाओ, पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है। सुप्रभात!


पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,  हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है. सुप्रभात!


Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Good Morning Wishes For Facebook, Good Morning Shayari For WhatsApp, GoodMorning Wallpaper

नई सुबह इतनी सयानी हो जाये, आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन, कि खुशी भी आपके मुश्कुराहट की दिवानी हो जाये. Good Morning Dear…


हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है; हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है; ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो; निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है। सुप्रभात!


Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, गुड मॉर्निंग शायरी lovesove

मदद केवल धन से नहीं किया जाता
मदद के लिए सच्चा मन भी काफी है


जन्नत की महलों में हो महल आपका, ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका, सितारो के आंगन में हो घर आपका, दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका… Good Day!


सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; हज़ारों खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात!


खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है; फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है; सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से; आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है। सुप्रभात!


नफरतों से भरी इस दुनिया में कोई है जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है, भगवान उनकी हर तमन्ना पूरी करे, जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है। सुप्रभात!


सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सुरज की किरन, भीनी-भीनी खुश्बु के साथ, मुबारक हो आपको एक नये सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत. Good Morning….


आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी चहेरा ‘कमाल’ तो कभी ‘Rose’ हो, 24 घंटे खुशी 365 दिन ‘मौज’ हो, बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो, Good Morning


चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी, गम का कही काम ना हो, हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ, जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो…


पंछियों के शोर के साथ, प्यारे से एहसास के साथ, एक सच्चे विश्वास के साथ, हो शुरुवात आपके दिन की, एक प्यारी सी मुस्कान के साथ…


सूरज निकलने का वक्त हो गया, फूल खिलने का वक्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया !!


पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है, ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है, हो जाओ आप भी इसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है…


ताजी हवा मे फूलों की महक हो, पहली किरण मे चिडियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो…


कलियों के खिलने के साथ, एक प्यारे एहसास के साथ, एक नए विश्वास के साथ, आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ… Good Morning !


सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है, चाँद को रात का मेहमान बनाया है, कोई इंतजार कर रहा है मेरे SMS का, ठंडी हवाओं ने अभी अभी मुझे बताया है… Good Morning !


Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Good Morning Wishes For Facebook, Good Morning Shayari For WhatsApp, GoodMorning Wallpaper

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा, सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा, खुले आसमान मे सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा…

See Also: Top 120 Good Morning Shayari


सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चाँद तारों को अब कहकर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ…


नई सुबह का नया नया नजारा, ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा, जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो, खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा…


माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती, माना की रोज आमने सामने बात नही होती, हर सुबह आपको दिल से याद करते है, उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती…


X’cuse Me, अगर आप अभी सोये नही हो, और SMS पढ रहे हो, तो गुड नाईट… और अगर आप सो गए हो, और SMS सुबह पढोगे, तो फिर गुड मॉर्निंग…


आसमान मे सुरज निकल आया है, फिजाओं मे एक नया रंग छाया है, जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो, आपकी मुस्कान को देखने ही तो, ये हसीन सवेरा आया है… Good Morning !

See Also: Best Suprabhat Wishes


आज प्यारी सी सुबह बोली: उठ देख क्या नजारा है, मैने कहा: रुक पहले उसे SMS भेज दू, जो इस सुबह से भी प्यारा है… Good Morning !


रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है, दिन का उजाला एक इंतजार लाता है, आप साथ हो ना हो, हवा का हर झोंका, आपका एहसास लाता है… Good Morning !


कभी रूठकर, कभी मनाकर, कभी हँसकर, कभी हँसाकर, कभी रोकर, कभी रुलाकर, हमारा SMS कहेगा आपसे, हर पल जियो मुस्कुराकर… गुड मॉर्निंग !


सुबह की प्यारी रौनक तो देखो, इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो, हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है, एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो… Good Morning!


प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद, रात के कुछ लम्हो के बाद, सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ, दुनिया मे कुछ अपनों के साथ, आपको प्यारा सा शुभ प्रभात…


एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि “ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ? तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है” Good Morning!


आपकी आँखों को जगा दिया हमने, गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने, मत सोचना की सोये हुए हैं हम, आज आपसे पहले आपको याद किया हमने. Good Morning !


खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते; सदा ख़ुशियाँ ही हों तेरे रास्ते; हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह; खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह। सुप्रभात!


लम्हों की एक किताब है ज़िन्दगी, साँसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िन्दगी, कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी, बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी। सुप्रभात!


ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है। सुप्रभात!

See Also: Best 220 Good Morning Quotes


कोई समझे ना समझे हम को बेशक मगर आप तो समझते हैं; अपना बनाते हैं मेरे हर गम को तभी तो हम संभलते हैं; खुदा हर एक ख़ुशी दे आपको हर एक गम हमको नसीब हो; बस यही दिल में सोचकर हर एक दुआ करते हैं। सुप्रभात!


रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं; ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं। सुप्रभात!


जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो, रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे। सुप्रभात!


“नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे शब्द है, लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है, “नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर, और, “हाँ” देर से बोलने पर… Good Morning


रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना; जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता है। सुप्रभात!


सुप्रभात ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना; खुशियों का दिन हँसी की शाम देना; जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को; तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना। सुप्रभात!


वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है। क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता। सुप्रभात!


भूल होना ‘प्रकृति’ है; मान लेना ‘संस्कृति’ है; सुधार लेना ‘प्रगति’ है। सुप्रभात!


हर राह हो जाये आसान, हर राह पे हों खुशियाँ; हर दिन हो खूबसूरत आपका ऐसा ही पूरा जीवन हो। सुप्रभात!


पाना चाहो जिसे वो आपको मिल जाये , सुबह की पहली किरण आपको छु जाये , सबका प्यार मिले आपको , और आप सबके हो जाओ.

See Also: Best 110 Hindi Good Morning Shayari


मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है; हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है। सुप्रभात!


ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है, ईश्वर वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है। सुप्रभात!


सारे दिन आप हमें याद करें , आपकी सुबह हमसे शुरू हो और हमपे ख़त्म हो. सुप्रभात !


जैसे रात आती है सितारे लेकर; और नींद आती है सपने लेकर; करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये; बहुत सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात!


मीठे बोल बोलिए क्योंकि अल्फाजों में जान होती है, इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है, ये दिल के समंदर के वो मोती हैं, जिनसे इंसान की पहचान होती है। सुप्रभात!


जीत की आदत अच्छी होती है मगर कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है। सुप्रभात!


ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो, ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो। सुप्रभात!


Top 120 Good Morning Shayari, SMS, Status, Images, Good Morning Wishes For Facebook, Good Morning Shayari For WhatsApp, GoodMorning Wallpaper

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी; खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। सुप्रभात!

See Also: Sun Is Happy – Good Morning Wishes


सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है; रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है; हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन; ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है। सुप्रभात!


हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये; कभी कोई आपको रुला ना पाये; खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में; कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये। सुप्रभात!


जितनी खूबसूरत ये सुबह है; उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो; जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं; उससे भी अधिक आने वाले कल हो। सुप्रभात!


हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है, हर रात के पीछे एक सवेरा होता है, लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर, मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है। सुप्रभात!


फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ , आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई. सुप्रभात !


ये खूबसूरत फ़िज़ाओं में फूलों की खुशबू हो; सुबह की किरण में पंछियों की आवाज़ हो; जब भी खोलो अपनी ये निगाहें; उन निगाहों में सिर्फ खुशियों की झलक हो। सुप्रभात!


गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुश्किल होगी। सुप्रभात!


जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुल कर जी लिया, वही दिन आपका है। बाकी सब तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं। सुप्रभात!


यदि सपने सच नहीं हो तो रास्ते बदलो सिद्धान्त नहीं; क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते हैं, जड़ें नहीं। सुप्रभात!


जी लो अपनी जिंदगी इस खूबसूरत वक़्त के साथ , न जाने ये फिर आये न आये. फूलों सी आपकी जिंदगी महके , और ये वक़्त कभी न गुजर पाए. सुप्रभात !


जो परमात्मा को दिल देते हैं, परमात्मा उन्हें दिल से देते हैं। सुप्रभात!

See Also: Good morning messages


ख़ुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है; ग़म एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है; मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है, जिसको खुद पर विश्वास है। सुप्रभात!


हर दिन अच्छा नहीं हो सकता लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा ज़रूर होता है। सुप्रभात!


सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है; किसी अपने से बात हो तो खास होती है; हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो; खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं। सुप्रभात!


विक्लप बहुत हैं बिखरने के लिए, संकल्प एक ही काफी है संवरने के लिए। सुप्रभात!


हर घर में ख़ुशी की फुहार हो, हर आँगन में सुबह शाम मस्ती की बहार हो, खुशियों की नदियाँ बहती रहें सब के दिलों में, ऐसे ही सदा हँसता और मुस्कुराता हर परिवार हो। सुप्रभात!


बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर; चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर; चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र; फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर। सुप्रभात !


हर सुबह की सुरुवात आपके खुबसूरत चहरे को देख कर हो, ये छोटी सी दुआ और खुबसूरत सी दुनिया हो, आप मिल जाओ हमें और ये हसरत पूरी हो. सुप्रभात !


नयी खुशियों के साथ जिंदगी का नया सवेरा होता है, और इस सुबह को हमेशा उस सुबह का इंतजार होता है. सुप्रभात !


हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे; रब तेरे ग़म को तेरी ख़ुशी कर दे; जब भी टूटने लगें तेरी साँसें; खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे। सुप्रभात!


ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब। सुप्रभात!

See Also: Beautiful Good Morning Texts Wishes


हमारी दुआओं से आपको सुबह का एक प्यारा सा तोहफा मिले, आप खुश रहो और खुशियाँ बिखेरते रहो. सुप्रभात !


सुबह की यह किरण जिंदगी को रोशन कर दे , एक नयी सुबह और नयी खुशिया भर दे, आपका साथ हो और जिंदगी मुस्कुरा दे. सुप्रभात


फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा. Good Morning


सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है; हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है; कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी; सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है। सुप्रभात!


जीवन में परेशानिया” चाहे जितनी हों, “चिंता” करने से और ज्यादा होती हैं, “खामोश” होने से बिलकुल “कम”, “सब्र” करने से “खत्म” हो जाती हैं, तथा परमात्मा का “शुक्र” करने से “खुशियो” मे बदल जाती हैं। सुप्रभात!”


आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। सुप्रभात!


अच्छे के साथ अच्छे रहो लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बनो। क्योंकि पानी से गंदगी साफ कर सकते हैं, गंदगी से गंदगी नही। सुप्रभात!


प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद; रात के कुछ सपनों के साथ; सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ; आपको प्यार भरा । सुप्रभात।


शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है, ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है, हो जाए आप भी उसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है…


कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन भी खोये क्यों ? जिन घडि़यों में हँस सकते है, उन घड़ियों में रोये क्यों ? Good Morning…