Category: Tik Tok Shayari
मिलने की तरह वो मुझसे पल भर नहीं मिलता, दिल उस से मिला जिस से मुकद्दर नहीं मिलता।
मुझसे दूर रहकर भी उसे मोहोब्बत्त मुझसे इतनी हो जाए, मुझसे जादा न पर कम से कम मेरे जितनी हो जाए।
मुझे तू चाहिए तेरा प्यार चाहिए, ओर सुन लो यार एक बार नहीं सो सो बार चाहिए।
किसी ने पूछा की कौन सबसे खास है वही सबसे खास है जो दूर रहकर भी तेरे दिल के बेहद पास है।
बरबादी का नाम है मोहोब्बत्त ये तुम्हें अभी तक किसी ने बताया नहीं, सिंगल लगते हो खुश रहो न यार, तुमने अभी तक धोखा खाया नहीं।
तुझे पा न सके तो सारी जिंदगी तुझे प्यार करेंगे, ये जरूरी तो नही जो मिल न सका उसे छोड़ दिया जाए।