Category: Mahakal Attitude Shayari

Aasmaan me mahakal

आसमान में महाकाल हैं, जलने के बाद सब कंकाल हैं,उज्जैन की भस्म आरती में त्रिकाल हैं,तभी तो मेरे हर काल को निपटाने वाले मेरे महाकाल हैं।

Bhasm ko lalaat pe

भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं,गले में मूँड माला, साँपों का डेरा सजाया करते हैं,हम भक्त हैं उनके जो ताण्डव मचाया करते हैं।

Hare bhare ped par

हरे भरे पेड़ पर सूखी डाली नही होतीजो कोई महाकाल केचरणों में जा के नमन करेउसकी झोली कभी खाली नही होती।

Charsi mai chora

चरसी मैं छोरा, मेरे हाथ में चिल्लम,ऊपर तै यो छोरी तेरा रूप जुल्म,छोड़ दे तू VODKA और छोड़ दे तू RUMबंद कर मुठी और खिच लै ये चिल्लमबस जोर …

Tairna hai toh

तैरना हैं तो समंदर में तैरो,नदी नालों में क्या रखा हैं।प्यार करना हैं तो महाकाल से करोइन बेवफाओ में क्या रखा हैं।