Category: Latest Shayari
kaash mere rone pe bhi koi bachchon jaise lakhon sawaal puchhta
खुबसूरत सा वो पल था, पर क्या करें वो कल था
आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है, जिसका मिलना मुश्किल हो
दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना, याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं
परखो तो कोई अपना नही, समझो तो कोई पराया नहीं
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है जबकि बड़ी सोच समाधान को
जब जरुरत के समय काम आने वाला, अपना ही पैसा बदल जाता है… तो अपनों की बात करें ।
हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर, और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।