Category: Broken Heart Shayari
The term ‘broken heart’ refers to a feeling of deep emotional pain and sorrow, typically stemming from the loss of a loved one, or a failed relationship. This kind …
नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा, बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा, आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा जब अपनों को गैरों की बाहों में देखा।
सोच रहा हूं कुछ ऐसा लिखू कि वो पढ़ कर रोए भी ना!! और रात भर सोए भी ना….!!
कुछ रिश्ते ऐसे होते है, जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।
“है परेशानियाँ यूँ तो, बहुत सी जिंदगी में, तेरी मोहब्बत सा मगर, कोई तंग नहीं करता…!!!
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों, वो हमसे इश्क सीखती रही किसी और के लिए।
जो लोग दिखावे के लिए रिश्ते अच्छे से निभाते है..!! काश उतने ही अच्छे दिल से निभाते..!!
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी, तूने देखा ही नहीं, मेरी आँखों में कुछ और भी है